विज्ञापन
This Article is From Jun 03, 2016

पत्नी की भी हत्या की थी प्रोफेसर को मारने वाले भारतीय मूल के अमेरिकी मैनक सरकार ने

पत्नी की भी हत्या की थी प्रोफेसर को मारने वाले भारतीय मूल के अमेरिकी मैनक सरकार ने
वाशिंगटन: कैलिफोर्निया में अपने पूर्व कॉलेज प्रोफेसर की गोली मारकर हत्या करने वाले भारतीय मूल के अमेरिकी बंदूकधारी ने अपनी पत्नी की भी हत्या की थी और एक अन्य शिक्षक की हत्या का षडयंत्र रचा था। पुलिस ने यह जानकारी दी।

स्थानीय समाचारों की रिपोर्ट्स में कहा गया है कि मैनक सरकार, 38, ने लॉस एंजिलिस जाने से पहले मिनेसोटा स्थित अपने घर में अपनी पत्नी एश्ले हस्ती की हत्या की थी। सीबीएस मिनीपोलिस के अनुसार उनका विवाह वर्ष 2011 में हुआ था।

एक अन्य शिक्षक की हत्या करने की भी योजना थी
मैनक ने गत बुधवार को कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के लॉस एंजिलिस परिसर की इंजीनियरिंग बिल्डिंग के एक छोटे कार्यालय में अपने पूर्व प्रोफेसर विलियम क्लुग, 39, को कई गोलियां मारीं और इसके बाद उसने आत्महत्या कर ली।
लॉस एंजिलिस पुलिस विभाग के प्रमुख चार्ली बेक ने बताया कि सरकार की यूसीएलए के एक अन्य शिक्षक की हत्या करने की योजना थी लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाया क्योंकि वह उसे ढूंढ नहीं पाया। पुलिस ने इस शिक्षक के नाम का खुलासा नहीं किया है और वह सही-सलामत है।

बेक ने कल बताया, ‘‘हमारा मानना है कि वह यूसीएलए के दो शिक्षकों की हत्या करना चाहता था। वह केवल एक को ही खोज पाया।’’ उन्होंने बताया कि पुलिस को मिनेसोटा स्थित उसके घर से गोला बारूद का एक अतिरिक्त बक्सा मिला है।

बड़ी संख्या में हथियारों से लैस होकर यूसीएलए परिसर पहुंचा था मैनक
एलएपीडी प्रमुख के अनुसार, सरकार ‘‘बड़ी संख्या में हथियारों’’ से लैस होकर यूसीएलए परिसर पहुंचा था। बेक ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘उसके पास एक पिट्ठू बैग, दो अर्धस्वचालित पिस्तौलें और अतिरिक्त मैगजीन थीं। ऐसा लगता है कि वह निश्चित रूप से कई लोगों को अपना शिकार बनाने की तैयारी के साथ आया था।’’ इस जांच में लॉस एंजिलिस पुलिस विभाग संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) की मदद कर रहा है।

आईआईटी खड़गपुर से स्नातक की डिग्री प्राप्त करने वाले सरकार ने अपने ब्लॉग पर एक पोस्ट में क्लुग पर अपने कम्प्युटर कोड को चुराने और इसे किसी ओर को देने का आरोप लगाया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कैलिफोर्निया, मैनक सरकार, पूर्व कॉलेज प्रोफेसर, यूसीएलए, UCLA, Manik Sarkar, Californa, Former College Professor
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com