विज्ञापन
This Article is From May 06, 2018

नौकरी से संतुष्टि के मामले में यह देश है दुनिया में सबसे आगे : सर्वेक्षण

नौकरी से संतुष्ट रहने वाले देश में दूसरे नंबर पर रूस और तीसरे नंबर अमेरिका है.

नौकरी से संतुष्टि के मामले में यह देश है दुनिया में सबसे आगे : सर्वेक्षण
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: अपनी नौकरी से संतुष्ट रहने के मामले में संयुक्त अरब अमीरात के लोग दुनिया में सबसे अव्वल है. इस बात खुलासा गैलप वर्ल्ड पोल में हुआ है. इस सप्ताह जारी सर्वेक्षण के नतीजों के अनुसार 128 देशों में कराए गए सर्वे में हर देश में 1,000 लोगों को शामिल किया गया जिनमें तीन देशों में सबसे ज्यादा कर्मचारी अपनी नौकरियों से संतुष्ट पाए गए. इन देशों में यूएई पहले नंबर पर है, जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर रूस और अमेरिका है.

यह भी पढ़ें: भारतीय नर्स ने UAE में अस्पताल की छत से कूदकर दी जान

पोल के अनुसार यूएई में सबसे कम 31 फीसदी लोग पूर्णकालिक रोजगार की तलाश में पाए गए. जबकि 58 फीसदी पूर्णकालिक रोजगार में नियोजित लोगों ने अपने काम को अच्छा बताया. इनमें से 12 फीसदी ने अपने काम को बेहतर बताया. वहीं रूस में 51 फीसदी पूर्णकालिक रोजगार की तलाश में थे. 35 फीसदी के पास पूर्ण कालिक नौकरी थी और उन्होंने अपने काम को अच्छा बताया, जबकि 13 फीसदी ने बेहतर बताया. इसी तरह अमेरिका में 56 फीसदी लोग पूर्णकालिक रोजगार की तलाश में थे और 32 फीसदी के पास पूर्ण कालिक रोजगार था जिन्होंने अपने काम को अच्छा बताया जबकि 13 फीसदी ने बेहतर बताया. (इनपुट भाषा से) 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
UAE
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com