विज्ञापन
This Article is From Dec 07, 2021

दुनिया के सामने मिसाल बना UAE, देश में अब साढ़े चार दिन का होगा 'वर्क वीक' और......

यूएई के अधिकारियों ने बताया कि देश अपना वीकेंड शु्क्रवार और शनिवार के बजाय शनिवार और रविवार करने की तैयारी में है.

दुनिया के सामने मिसाल बना UAE, देश में अब साढ़े चार दिन का होगा 'वर्क वीक' और......
यूएई ने अपना वर्किंग वीक (working week) घटाकर साढ़े चार दिन का कर दिया है
दुबई:

संयुक्‍त अरब अमीरात (UAE) ने कहा है कि उसने अपना वर्किंग वीक (working week)घटाकर साढ़े चार दिन (four-and-a-half day)दिन का करने का फैसला किया है. यूएई के अधिकारियों ने बताया कि देश अपना वीकेंड शु्क्रवार और शनिवार से शनिवार  और रविवार करने की तैयारी में है. यूएई के सरकारी मीडिया की खबर के अनुसार, अगले साल जनवरी माह से सरकारी संस्‍थानों के लिए 'नेशनल वर्किंग वीक'अनिवार्य होगा और इसके पीछे का उद्देश्‍य काम-जीवन के संतुलन और आर्थिक प्रतिस्‍पर्धा में सुधार करना है.  

आधिकारिक न्‍यूज एजेंसी WAM की रिपोर्ट के अनुसार, 'यूएई ऐसा पहला देश है जिसने पूरी दुनिया के फाइव डे वीक (five-day week) से छोटा  नेशनल वर्किंग वीक लागू किया है. ' इसके साथ ही यूएई अब ऐसा इकलौता खाड़ी का देश बन जाएगा जहां शनिवार-रविवार का वीकेंड होगा.इसे एक ऐसा कदम माना जा रहा जो दुनिया के गैर अरब मुल्‍कों की दुनिया के अनुरूप है. मुस्लिम देशों में वीकेंड शु्क्रवार को दोपहर की प्रार्थना के समय से आरंभ होता है.  विस्‍तारित वीकेंड यूएई की सरकार के कार्य-जीवन के संतुलन को बेहतर बनाने और सामाजिक भलाई के बढ़ाने के प्रयासों का हिस्‍सा है. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: