विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2018

सीरिया पर अमेरिकी हमला: संयुक्त राष्ट्र से रूस को राहत नहीं, निंदा प्रस्ताव खारिज

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने रूस के उस प्रस्ताव को भारी बहुमत से खारिज कर दिया है.

सीरिया पर अमेरिकी हमला: संयुक्त राष्ट्र से रूस को राहत नहीं, निंदा प्रस्ताव खारिज
सीरिया पर अमेरिका का हमला
नई दिल्ली: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने रूस के उस प्रस्ताव को भारी बहुमत से खारिज कर दिया है जिसमें उसने अमेरिका , ब्रिटेन और फ्रांस द्वारा सीरिया पर किये गए 'हमले ’ की निंदा की बात कही थी. इसके साथ ही सीरिया के रासायनिक हथियारों के ठिकानों को लक्षित कर किये जा रहे गठबंधन के हवाई हमलों को सुरक्षा परिषद का मत भी मिल गया है

सीरिया पर अमेरिका का हमला: राजधानी दमिश्क में सुनी गई तेज विस्फोट की आवाज

रूस की तरफ से बुलाई गई इस आपात बैठक में हालांकि इस बात को लेकर निराशा भी व्यक्त की गई कि अंतरराष्ट्रीय संगठन की यह सबसे ताकतवर इकाई पिछले सात सालों से चले आ रहे सीरियाई संघर्ष से निपटने में नाकाम नजर आई है. 

तीन पश्चिमी देशों के गठबंधन की सेनाओं द्वारा सीरिया में ‘हमले ’ और ‘आगे किसी तरह के बल के इस्तेमाल’ की निंदा और इसे फौरन रोके जाने की मांग वाले प्रस्ताव को 15 सदस्य देशों वाली सुरक्षा परिषद के सिर्फ दो देशों चीन और बोलीविया का साथ मिला.

ब्रिटेन-फ्रांस के साथ अमेरिका ने सीरिया के खिलाफ युद्ध छेड़ा, रूस और ईरान को चेताया

इसके विपरीत आठ देशों ने रूसी प्रस्ताव के खिलाफ मत दिया. इनमें अमेरिका , ब्रिटेन , फ्रांस , नीदरलैंड्स , स्वीडन , कुवैत , पोलैंड और आइवरी कोस्ट शामिल हैं. मतदान के दौरान चार देश - इथियोपिया , कजाखिस्तान , इक्वेटोरियल गिनी और पेरू - अनुपस्थित रहे. 


(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: