विज्ञापन
This Article is From Sep 21, 2013

भयंकर तूफान ने फिलीपींस, ताइवान को हिलाया

मनीला: इस वर्ष के सबसे शक्तिशाली तूफान 'उसागी' के कारण फिलीपींस और ताइवान में मूसलाधार बारिश हुई और तेज हवा चलने से पेड़ गिर गए और बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। यह भयंकर तूफान हांगकांग की ओर तेजी से बढ़ रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि 250 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहे इस तूफान के कारण फिलीपींस के उत्तर की ओर बेटेंस द्वीपसमूह में संचार व्यवस्था चरमरा गई और फसलें तबाह हो गईं।

बेटेंस के गवर्नर विसेंटे गाटो ने मनीला में डीजेडबीबी रेडियो से कहा, तूफान बहुत भयंकर है। मैं इस समय बाहर भी नहीं निकल सकता। कई पेड़ टूट गए हैं और बिजली भी नहीं है। किसी के हताहत होने की तत्काल कोई सूचना नहीं मिली है। अधिकारियों ने बताया कि ताइवान में कुछ उड़ानें रद्द कर दी गईं और नौका सेवाएं बाधित हो गई हैं। खासकर दक्षिण और पूर्व में स्कूल, होटल और कार्यालय बंद हैं।

'उसागी' तूफान दक्षिणी चीन की ओर तेजी से बढ़ रहा है। हांगकांग में अधिकारियों ने बताया कि तूफान के कारण शहर को गंभीर खतरा है और लोगों को इस बारे में सतर्क कर दिया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तूफान, उसागी, फिलीपींस में तूफान, ताइवान तूफान, Typhoon, Typhoon Usagi, Philippines
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com