वाशिंगटन:
अमेरिका में उत्तरी इंडियाना के इल्कहार्ट शहर में दो भारतीयों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि हत्या करने वाले दो नकाबपोश बदमाश थे।
इंडियाना पुलिस के मुताबिक स्टोर चलाने वाले 55 साल के जगतार सिंह भट्टी और 20 साल के पवन प्रीत सिंह की हत्या कर दी गई। जगतार सिंह स्टोर के मालिक थे और पवन इस स्टोर में काम करता था। दोनों ही पंजाब के रहने वाले थे। पुलिस ने हत्या के इस मामले में 28 साल के एक शख्स को गिरफ्तार किया है, जबकि दूसरे की तलाश की जा रही है।
इस हत्याकांड के बाद सिख समुदाय में गुस्सा है। नॉर्थ अमेरिकन पंजाब एसोसिएशन ने अमेरिकी सरकार को खत लिखकर अपनी नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि अमेरिका में सिखों को निशाना बनाकर हमले किए जा रहे हैं और सरकार को उनकी सुरक्षा के लिए कदम उठाने चाहिए।
इंडियाना पुलिस के मुताबिक स्टोर चलाने वाले 55 साल के जगतार सिंह भट्टी और 20 साल के पवन प्रीत सिंह की हत्या कर दी गई। जगतार सिंह स्टोर के मालिक थे और पवन इस स्टोर में काम करता था। दोनों ही पंजाब के रहने वाले थे। पुलिस ने हत्या के इस मामले में 28 साल के एक शख्स को गिरफ्तार किया है, जबकि दूसरे की तलाश की जा रही है।
इस हत्याकांड के बाद सिख समुदाय में गुस्सा है। नॉर्थ अमेरिकन पंजाब एसोसिएशन ने अमेरिकी सरकार को खत लिखकर अपनी नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि अमेरिका में सिखों को निशाना बनाकर हमले किए जा रहे हैं और सरकार को उनकी सुरक्षा के लिए कदम उठाने चाहिए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अमेरिकी में भारतीय की हत्या, अमेरिका में सिख की हत्या, इंडियाना, Indian Killed In USA, Northern Indiana