विज्ञापन
This Article is From Nov 24, 2023

अमेरिका में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या, जांच शुरू 

हैमिल्टन काउंटी कोरोनर कार्यालय के अनुसार, आदित्य अदलखा की इस महीने की शुरुआत में यूसी मेडिकल सेंटर में मृत्यु हो गई. 

अमेरिका में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या, जांच शुरू 
अमेरिका में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या
नई दिल्ली:

अमेरिका के ओहियो में एक भारतीय छात्र की कार के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना को लेकर मेडिकल कॉलेज (जिसमें वो छात्र पढ़ता था) ने गहरा दुख जताया है. WXIX-TV की रिपोर्ट के अनुसार, मेडिकल स्कूल के एक बयान के अनुसार, आदित्य अदलखा सिनसिनाटी मेडिकल स्कूल विश्वविद्यालय में चौथे वर्ष का छात्र था. हैमिल्टन काउंटी कोरोनर कार्यालय के अनुसार, आदित्य अदलखा की इस महीने की शुरुआत में यूसी मेडिकल सेंटर में मृत्यु हो गई. 

पुलिस कर रही है मामले की जांच 

9 नवंबर को, सिनसिनाटी पुलिस लेफ्टिनेंट जोनाथन कनिंघम ने कहा कि अधिकारियों को एक वाहन के अंदर एक व्यक्ति गोली लगी हुई हालत में मिला था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी का पता लगाने वाली सेवा शॉटस्पॉटर ने सुबह करीब छह बजकर 20 मिनट पर इलाके में गोलीबारी की सूचना दी.

कनिंघम ने कहा वहां से गुजरने वाले ड्राइवरों ने 911 पर कॉल करके एक वाहन की सूचना दी, जिसमें गोली के छेद थे और अंदर एक व्यक्ति को गोली मारी गई थी.आदित्य अदलखा को यूसी मेडिकल सेंटर ले जाया गया जहां उनकी हालत गंभीर थी और दो दिन बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है

स्थानीय मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि गोलीबारी की सूचना मिलने के बाद से कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.एक कार के अंदर गोली लगने से 26 वर्षीय भारतीय डॉक्टरेट छात्र की मौत हो गई, इस घटना को उनके मेडिकल विश्वविद्यालय ने "अचानक, दुखद और संवेदनहीन" बताया.

यूनिवर्सिटी ने जारी किया बयान

स्वास्थ्य मामलों के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और यूनिवर्सिटी ऑफ सिनसिनाटी कॉलेज ऑफ मेडिसिन के डीन, एंड्रयू फिलक ने कहा कि आज, आपने उनकी अचानक, दुखद और संवेदनहीन मृत्यु की खबरें देखी होंगी. जो लोग उन्हें जानते थे, साथी छात्रों और अन्य लोगों के साथ, जिन्हें आदित्य से मिलने का सौभाग्य नहीं मिला होगा, उन्हें कई तरह की प्रतिक्रियाओं का अनुभव हो सकता है, जो समझने योग्य और अपेक्षित हैं. 

फिलक ने सिनसिनाटी के एक टेलीविजन स्टेशन WLWT.com से कहा था कि वह बहुत चहेते, अत्यधिक दयालु और विनोदी, बुद्धिमान और तेज व्यक्ति थे. जिनके शोध को उपन्यास और परिवर्तनकारी बताया गया था. उनके काम का फोकस न्यूरोइम्यून संचार को बेहतर ढंग से समझना था और न्यूरोइम्यून इंटरैक्शन अल्सरेटिव कोलाइटिस में दर्द और सूजन परिदृश्य में कैसे योगदान दे सकता हैं.

चिकित्सा के क्षेत्र में अपनी शिक्षा जारी रखने के लिए आदित्य अदलखा उत्तर भारत से सिनसिनाटी आए थे. उन्होंने 2018 में नई दिल्ली में दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज से प्राणीशास्त्र में स्नातक की डिग्री प्राप्त की थी. उन्होंने 2020 में नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) से फिजियोलॉजी में मास्टर डिग्री प्राप्त की थी. 

बता दें कि घटना वाले दिन उनकी गाड़ी को कई बार टक्कर मारी गई. ड्राइवर साइड की खिड़की में कम से कम तीन गोलियों निशान देखे गए हैं. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com