विज्ञापन
This Article is From Oct 01, 2017

फ्रांस के रेलवे स्टेशन पर चाकूबाजी में दो लोगों की मौत, हमलावर भी ढेर

दक्षिण फ्रांस के मार्सेय शहर के मुख्य रेलवे स्टेशन पर एक शख्स ने रविवार को दो लोगों पर चाकू से हमला कर दिया. इसमें दोनों की मौत हो गई.

फ्रांस के रेलवे स्टेशन पर चाकूबाजी में दो लोगों की मौत, हमलावर भी ढेर
पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए हमलावर को भी मार गिराया.
मार्सेय (फ्रांस):

दक्षिण फ्रांस के मार्सेय शहर के मुख्य रेलवे स्टेशन पर एक शख्स ने रविवार को दो लोगों पर चाकू से हमला कर दिया. इसमें दोनों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और पेट्रोलिंग कर रहे जवानों ने हमलावर को मौके पर मार गिराया.  

यह भी पढ़ें: न्यूयॉर्क : क्लास में छात्र ने चाकू घोंपकर 15 वर्षीय साथी की हत्या की, एक जख्मी

VIDEO: घर लौट रही लड़की पर दिनदहाड़े चाकू से हमला, मौत

स्थानीय अधिकारी ओलिवर दे माजियेरेज ने बताया, 'दो पीड़ितों की चाकू मार कर हत्या कर दी गई. स्थानीय अभियोजक जैवियर ताराबे ने बताया कि पुलिस ने हमलावर को गोली मार दी. इस बीच, मार्सेय पुलिस ने लोगों से आग्रह किया कि वह सेंट चार्ल्स स्टेश के इर्दगिर्द के इलाके में जाने से परहेज करें. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर हमलावर के बारे में और जानकारी जुटा रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: