ट्विटर (Twitter) के फाउंडर और पूर्व चीफ एक्ज़ीक्यूटिव जैक डोर्सी (Jack Dorsey) ने गुरुवार को ट्वीट किया है कि उन्हें इस बात का पछतावा है कि सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ट्विटर एक एक कंपनी बनी. रॉयटर्स के अनुसार, डोर्सी ने उस सवाल के जवाब ट्वीट किया है कि क्या ट्विटर वैसा ही बना जैसा आपने सोचा था. अगर इलॉन मस्क की ट्विटर को खरीदने की डील पूरी हो जाती है तो डोर्सी को $978 मिलियन मिलेंगे. जब पूछा गया कि वो ट्विटर को किस स्ट्रक्चर के अंतर्गत काम करना चाहिए, डॉर्सी ने कहा कि इसके लिए "एक प्रोटोकॉल" होनाका दुख है चाहिए और ट्विटर में किसी देश या दूसरी कंपनी का आधिपत्य नहीं होना चाहिए.
अगर ट्विटर एक प्रोटोकॉल होता तो ट्विटर ईमेल की तरह ऑपरेट करता, जो किसी केंद्रीय निकाय के नियंत्रण में नहीं हौ और लोग अलग-अलग ईमेल प्रोवाइडर्स का प्रयोग कर एक दूसरे के साथ संवाद कर सकते हैं. ट्विटर फिलहाल कई मुश्किलों से जूझ रहा है.
ट्विटर ने इलॉन मस्क पर मुकदमा किया है जो ट्विटर को खरीदने के $44 billion के ऑफर को वापस लेना चाहते हैं. ट्विटर के पूर्व
अधिकारी व्हिसलब्लोअर बन गए हैं जिन्होंने ट्विटर पर अमेरिका के नियामकों को सुरक्षा नियमों को लेकर गुमराह करने का और इल्जाम लगाया है. इनका कहना है कि ट्विटर में हैकर और स्पैम अकाउंट को लेकर कम सुरक्षा थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं