लगातार तीन साल से अब तक सभी भत्तों व लाभ को न कहने वाले ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी (Twitter CEO Jack Dorsey) ने पिछले साल तनख्वाह में केवल 1.40 डॉलर ही लिये.
अमेरिकी प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग (एसईसी) के साथ एक फाइलिंग में कंपनी ने खुलासा किया कि ऐसा पहली बार है जब डोर्सी ने 2015 के बाद से ट्विटर से तनख्वाह ली है.
सीएनईटी ने ट्विटर की फाइलिंग के हवाले से कहा, "तीन साल तक सभी भत्तों और लाभ नहीं लेने के पीछे का कारण डोर्सी के ट्विटर की दीर्घकालिक मूल्य सृजन क्षमता में उनकी प्रतिबद्धता और विश्वास को मान्यता को देता है."
गूगल, अमेजन, फेसबुक और एप्पल को देना होगा टैक्स, GAFA लगाने की तैयारी शुरू
सीएनईटी की रिपोर्ट के मुताबिक, डोर्सी की तनख्वाह (Jack Dorsey Salary) ट्वीट में ट्विटर यूजरों को दी जाने वाली 140 वर्णों (Twitter 140 Characters) की सीमित संख्या के एक फीसदी के रूप में आती है. डोर्सी ने 2015 में कंपनी का नियंत्रण संभाला था.
Twitter यूज़र एक दिन में 400 से ज्यादा हैंड्ल्स को नहीं कर सकेंगे फॉलो, जानिए क्यों
कंपनी ने 2017 के अंत में वर्णों की सीमित संख्या को 140 से बढ़ाकर 280 कर दिया था.
इनपुट - आईएएनएस
VIDEO: Indianshooting.com के सीईओ शिमोन शरीफ से एनडीटीवी की खास बातचीत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं