विज्ञापन
This Article is From Jun 07, 2016

तुर्की ने इराक में कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी के ठिकानों को निशाना बनाया

तुर्की ने इराक में कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी के ठिकानों को निशाना बनाया
अंकारा: तुर्की के लड़ाकू विमानों ने सोमवार तड़के उत्तरी इराक में कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) के ठिकानों के खिलाफ हवाई अभियान चलाया। तुर्की की समाचार एजेंसी 'डोगन' की रिपोर्ट के अनुसार, तुर्की के विमानों ने उत्तरी इराक के गारा क्षेत्र में पीकेके के ठिकानों पर हमला किया।

तुर्की के जनरल स्टाफ ने सोमवार को बताया कि इस हमले में तुर्की के दक्षिण-पूर्वी मार्डिन और सिरनाक प्रांतों में पीकेके के 1,000 लड़ाके मारे गए और इसी के साथ 14 मार्च को शुरू हुआ यह अभियान शुक्रवार को समाप्त हो गया। तुर्की सुरक्षा बलों का पीकेके-रोधी अभियान दियारबाकिर, टुनसेली और कुछ अन्य दक्षिण-पूर्वी प्रांतों में जारी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तुर्की, इराक, कुर्दिस्तान, हवाई हमला