ओस्लो:
नार्वे से तुर्की जा रहे तुर्की एयरलाइंस के एक विमान को बुधवार को अगवा करने का प्रयास विफल कर दिया गया। विमान में सवार एक यात्री ने विमान के ओस्लो न लौटने पर उसे उड़ा देने की धमकी दी थी। एक समाचार एजेंसी के मुताबिक नार्वे की टीवी 2 ने बताया कि विमान में 59 लोग सवार थे। विमान को इस्ताम्बुल के अतातुर्क हवाईअड्डे पर बिना किसी दुर्घटना के उतार लिया गया। विमान के उतरने के बाद पुलिस विमान में दाखिल होकर कथित अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया। टेलीविजन के मुताबिक तुर्की एयरलाइंस ने इस घटना की पुष्टि कर दी है। एक प्रत्यक्षदर्शी सलीम तहर ने बताया कि विमान के केबिन के पास बैठा एक शख्स उठा और उसने विमान को उड़ाने की धमकी दी। उसने मॉस्क पहन रखा था। खबरों के मुताबिक कथित आतंकवादी ने दावा किया कि उसने बम बांध रखा है। वह कॉकपिट में घुसने की कोशिश कर रहा था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
गिरफ्तार, विमान हाईजैक, तुर्की, हवाईजहाज