विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2016

ट्यूनीशिया के प्रधानमंत्री हबीब असीद कार्यकाल संभालने के महज डेढ़ साल बाद विश्वास मत हारे

ट्यूनीशिया के प्रधानमंत्री हबीब असीद कार्यकाल संभालने के महज डेढ़ साल बाद विश्वास मत हारे
हबीब असीद का फाइल फोटो...
ट्यूनिस: ट्यूनीशिया के प्रधानमंत्री हबीब असीद कार्यकाल संभालने के महज डेढ़ साल बाद संसद में विश्वास मत हार गए हैं।

कुल 118 सांसदों ने असीद को सत्ता से हटाने के पक्ष में मतदान किया और महज तीन सांसदों ने ही उनके पक्ष में मतदान किया, जबकि 27 सांसद गैर मौजूद रहे। देश की अर्थव्यवस्था, उच्च बेरोजगारी और कई जिहादी हमलों से निपटने में नाकाम रहने के कारण असीद की सरकार चौतरफा आलोचना झेल रही थी।

जून में राष्ट्रपति बाजी काएद असीबसी के एक स्थानीय टेलीविजन पर प्रशासन की आलोचना करने और राष्ट्रीय एकता की नई सरकार के गठन के प्रस्ताव के बाद असीद बेहद दबाव में थे।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ट्यूनीशिया, हबीब असीद, विश्वास मत, राष्ट्रपति बाजी काएद, Tunisia, Habib Essid, Vote Of Confidence, President Beji Caid Essebsi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com