विज्ञापन
This Article is From Nov 01, 2020

ट्रंप का ध्यान अपने अहम की तुष्टि पर ही केन्द्रित रहा, महामारी को गंभीरता से नहीं लिया: ओबामा

पूर्व राष्ट्रपति ने कहा, '''' मैं आपको बता सकता हूं कि आप जो हैं उसे राष्ट्रपति पद बदल नहीं सकता. यह दर्शाता है कि आप क्या हैं. यह खुलासा करता है कि आप कौन हैं. आठ वर्षों तक बाइडेन ऐसे व्यक्ति रहे जोकि मेरे हर बड़े फैसले के दौरान मौजूद रहे.''''

ट्रंप का ध्यान अपने अहम की तुष्टि पर ही केन्द्रित रहा, महामारी को गंभीरता से नहीं लिया: ओबामा
पिट्सबर्ग (अमेरिका):

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर आरोप लगाया कि उनका ध्यान अपने अहम की तुष्टि पर ही केन्द्रित रहा और उन्होंने कोरोना वायरस संक्रमण के संकट को गंभीरता से नहीं लिया जबकि दूसरी तरफ उनके डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन कोरोना वायरस महामारी को गंभीरता से लेते हैं. ओबामा ने डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन के पक्ष में मिशिगन में शनिवार को चुनाव प्रचार करते हुए कहा कि पिछले चार वर्ष में ट्रंप ने अपने सिवाए किसी और देशवासी की मदद में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई.

उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ध्यान अपने अहम की तुष्टि पर ही केन्द्रित है, वहीं डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बाइडेन का ध्यान शालीनता और सहानुभूति पर है.'''' देश के 44वें राष्ट्रपति रहे ओबामा ने ट्रंप की नीतियों को लेकर उनकी जमकर आलोचना की.

यह भी पढ़ें- अमेरिका : मेलानिया ट्रंप ने की पति की तारीफ, बोलीं- डोनाल्ड ट्रंप एक योद्धा हैं

ओबामा ने कहा,‘‘उन्होंने काम करने में या किसी की मदद करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई, सिवाए अपने, या अपने दोस्तों के और राष्ट्रपति पद को एक रियलिटी शो से ज्यादा कुछ नहीं माना ,जो उनकी ओर सबका ध्यान आकर्षित करे लेकिन दुर्भाग्य से हम बाकी लोगों को अंजाम भुगतना पड़ रहा है.''

ओबामा के साथ मिशिगन में फ्लिंट और डेट्रायट की रैलियों में बाइडेन भी मौजूद थे. पूर्व राष्ट्रपति ने कहा, '''' मैं आपको बता सकता हूं कि आप जो हैं उसे राष्ट्रपति पद बदल नहीं सकता. यह दर्शाता है कि आप क्या हैं. यह खुलासा करता है कि आप कौन हैं. आठ वर्षों तक बाइडेन ऐसे व्यक्ति रहे जोकि मेरे हर बड़े फैसले के दौरान मौजूद रहे.''''

यह भी पढ़ें- US Elections 2020: प्री-पोल बैलट में टूटे 2016 के रिकॉर्ड, करोड़ों दे चुके हैं वोट

ओबामा ने बाइडेन की तारीफ करते हुए कहा,‘‘बाइडेन मेरे भाई हैं, वह मेरे प्रिय हैं. वह शानदार राष्ट्रपति साबित होंगे और वह सभी के साथ शालीनता और आदर से पेश आते हैं.'''' उन्होंने यह भी कहा कि बाइडेन ने मुझे एक ''''बेहतर राष्ट्रपति'''' बनाया.

यह भी पढ़ें-भारतीय-अमेरिकियों ने कहा- बाइडेन व हैरिस अच्छी तरह समझते हैं हमारे समुदाय को, 'दुश्मन' हैं ट्रंप

ओबामा ने कहा, '''' उनके (बाइडेन) पास हमें एक बेहतर देश बनाने के लिए अनुभव है. वह और कमला (हैरिस) सिर्फ अपने लिए नहीं बल्कि हम सभी के लिए मुकाबला करने जा रहे हैं. हालांकि, हम निश्चित रूप से अपने वर्तमान राष्ट्रपति के बारे में ऐसा नहीं कह सकते.'''' उन्होंने आरोप लगाया कि ट्रंप व्हाइट हाउस में एक रियेलिटी शो चला रहे हैं.
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com