विज्ञापन
This Article is From Dec 01, 2016

ट्रंप से बातचीत नवाज शरीफ को पनामा मामले में नहीं बचा सकेगी : इमरान खान

ट्रंप से बातचीत नवाज शरीफ को पनामा मामले में नहीं बचा सकेगी : इमरान खान
इमरान खान (फाइल फोटो)
इस्लामाबाद: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता इमरान खान ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बातचीत भी पनामा पेपर्स मामले में शरीफ को ‘बचा नहीं सकती.’ इमरान ने ट्वीट किया कि एक अच्छी खबर है कि ट्रंप ने शरीफ से बात की, लेकिन यह बातचीत पनामागेट मामले में प्रधानमंत्री के काम नहीं आएगी.

वह कल ट्रंप और शरीफ के बीच फोन पर हुई बातचीत का हवाला दे रहे थे. इस बातचीत के दौरान पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने ट्रंप को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में मिली जीत पर बधाई दी. ट्रंप ने प्रधानमंत्री शरीफ से कहा कि उनकी ‘बहुत अच्छी साख’ है.

कतर के शहजादे शेख हम्माद बिन जसीम बिन जाबिर अल-थानी की ओर से लिखे गए पत्र का हवाला देते हुए इमरान ने कटाक्ष किया कि अगर ट्रंप का पत्र भी आ जाए तो भी पनामा पेपर्स मामले में शरीफ को बचाया नहीं जा सकता.

पनामागेट मामले में कतर के शहजादे के पत्र को पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट को सौंपा गया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ, इमरान खान, डोनाल्ड ट्रंप, नवाज शरीफ, पनामागेट मामला, Pakistan, Imran Khan, Donald Trump, Nawaz Sharif, Panamagate
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com