
रविंदर भल्ला पेशे से वकील हैं और नेशनल सिख बार एसोसिएशन के संस्थापक सदस्य भी हैं
न्यूयॉर्क:
अमेरिका में स्थानीय परिषद के एक सिख नेता को ट्विटर पर डोनाल्ड ट्रंप के एक समर्थक ने 'आतंकवादी' करार दिया। इसके बाद भारतीय मूल के इस नेता ने इस ट्रॉल को करारा जवाब देते हुए कहा कि 'आप साफ तौर से नहीं जानते हैं कि एक अमेरिकी होने का क्या मतलब होता है।'
न्यू जर्सी के होबोकेन सिटी काउंसिल के सदस्य एवं अध्यक्ष रविंदर भल्ला ने काउंसिल के कामकाज को लेकर ट्विटर पर एक ट्वीट किया था। भल्ला के ट्वीट करने के बाद रॉबर्ट दुबेनजिक ने इसको लेकर हैरानी जताई के यह सिख व्यक्ति परिषद का सदस्य है।
राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार ट्रंप के प्रबल समर्थक दुबेनजिक ने गुरुवार को ट्वीट किया, 'होबोकेन इन लोगों को परिषद का सदस्य कैसे बनने देता है? आतंकवादी को अमेरिका में इजाजत नहीं मिलनी चाहिए।'
भल्ला ने तुरंत ही इसका जवाब दिया, 'सर, मैं अमेरिका में जन्मा और पला-बढ़ा हूं। आप स्पष्ट रूप से नहीं जानते कि अमेरिका होने का क्या मतलब होता है।'
गौरतलब है कि भल्ला पेशे से वकील हैं और नेशनल सिख बार एसोसिएशन के संस्थापक सदस्य भी हैं।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
न्यू जर्सी के होबोकेन सिटी काउंसिल के सदस्य एवं अध्यक्ष रविंदर भल्ला ने काउंसिल के कामकाज को लेकर ट्विटर पर एक ट्वीट किया था। भल्ला के ट्वीट करने के बाद रॉबर्ट दुबेनजिक ने इसको लेकर हैरानी जताई के यह सिख व्यक्ति परिषद का सदस्य है।
राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार ट्रंप के प्रबल समर्थक दुबेनजिक ने गुरुवार को ट्वीट किया, 'होबोकेन इन लोगों को परिषद का सदस्य कैसे बनने देता है? आतंकवादी को अमेरिका में इजाजत नहीं मिलनी चाहिए।'
How the hell did Hoboken allow this guy to be a councilman? Shouldn't even be allowed in the U.S. #terrorist https://t.co/c0AL7mst3h
— Robert Dubenezic (@dubenezic) May 19, 2016
भल्ला ने तुरंत ही इसका जवाब दिया, 'सर, मैं अमेरिका में जन्मा और पला-बढ़ा हूं। आप स्पष्ट रूप से नहीं जानते कि अमेरिका होने का क्या मतलब होता है।'
Sir, I am born & raised in America.You clearly don't know what it means to be an American. #ignorant @dubenezic @TotallyHoboken @HobokenInc
— Ravinder Bhalla (@RaviBhalla) May 19, 2016
गौरतलब है कि भल्ला पेशे से वकील हैं और नेशनल सिख बार एसोसिएशन के संस्थापक सदस्य भी हैं।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अमेरिका, डोनाल्ड ट्रंप, रविंदर भल्ला, सिख नेता, सिख को बताया आतंकवादी, Donald Trump, America, Trump Supporters, Sikh-American Councilman, Ravinder Bhalla