नई दिल्ली:
कुछ देशों के यात्रा परामर्श तथा कड़े वीजा नियम को पर्यटन वृद्धि के रास्ते में रोड़ा बताते हुए भारत ने देशों से ऐसे पर्यटन को बढ़ावा देने का आह्वान किया जिसमें कम बाधा हो। पेरिस में पर्यटन मंत्रियों के सममेलन में पर्यटन मंत्री सुबोध कांत सहाय ने कहा, कुछ देश कड़े वीजा नियम अपना रहे हैं। यह पर्यटन के रास्ते में बड़ी बाधा है।उन्होंने कुछ देशों द्वारा यात्रा को लेकर जारी परामर्श पर भी गंभीर चिता व्यक्त की और कहा कि इससे पर्यटन वृद्धि प्रभावित हो रही है। मंत्री ने कहा कि यह बेहद महत्वपूर्ण है कि कुछ देश इन मुद्दों को लेकर संवेदनशील है। हम वैश्विक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये मुक्त या कम बाधा वाली व्यवस्था बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाएंगे। पर्यटन मंत्रियों का तीन दिवसीय सालाना सम्मेलन टी-20 देशों के रूप में आज पेरिस में शुरू हुआ। सहाय ने उम्मीद जतायी कि सम्मेलन पर्यटन क्षेत्र में रोजगार सृजन पर ध्यान देगा। उन्होंने कहा, आर्थिक नरमी के मद्देनजर रोजगार अवसर का सृजन मुख्य चिंता है। पर्यटन समाज के सभी तबकों के लिये रोजगार अवसर के सृजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसमें दक्ष और अकुशल वर्ग शामिल हैं।