इस्लामाबाद:
पाकिस्तान के सिंध प्रांत में देर रात रेल पटरी पर हुए बम हमले में एक ट्रेन चपेट में आ गई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन अन्य घायल हुए।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जैकबाबाद जिले के थुल कस्बे के पास देर रात 2 बजे हुए विस्फोट के बाद खुशाल एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। यह ट्रेन सिंध प्रांत की राजधानी कराची से पेशावर जा रही थी।
पुलिस ने कहा कि अगर डिब्बे पलट जाते तो हताहतों की संख्या ज्यादा होती। घायलों को पास के अस्पताल में ले जाया गया। इससे पहले, सिंध के कुछ संगठनों ने प्रांत में रेल पटरियों के बम हमलों की जिम्मेदारी ली थी।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जैकबाबाद जिले के थुल कस्बे के पास देर रात 2 बजे हुए विस्फोट के बाद खुशाल एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। यह ट्रेन सिंध प्रांत की राजधानी कराची से पेशावर जा रही थी।
पुलिस ने कहा कि अगर डिब्बे पलट जाते तो हताहतों की संख्या ज्यादा होती। घायलों को पास के अस्पताल में ले जाया गया। इससे पहले, सिंध के कुछ संगठनों ने प्रांत में रेल पटरियों के बम हमलों की जिम्मेदारी ली थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं