डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों की वजह से ग्लोबल ट्रेड वॉर बढ़ने का खतरा गहराता जा रहा है और बाजार में भी अनिश्चितता का महौल बना हुआ है. ट्रंप ने बुधवार को अमेरिका में आयात होने वाले स्टील और एल्युमिनियम पर 25 प्रतिशत का भारी टैरिफ लगा दिया. उनका कहना है कि अमेरिका के इस कदम से कारखानों में नौकरियां पैदा होंगी. वहीं डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ का जवाब कनाडा और यूरोपीय संघ ने भी टैरिफ से ही दिया है
ट्रंप को कनाडा का करारा जवाब
अमेरिका के इस कदम के बाद कनाडा ने भी अमेरिका से आयात होने वाले 20 अरब डॉलर के सामान पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है. साथ ही यूरोपीय संघ ने भी अमेरिकी सामना पर टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है. कनाडा की वित्त मंत्री ने अमेरिकी सामान पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान करते हुए इसे डॉलर फॉर डॉलर के तहत की गई कार्रवाई बताया.
EU ने भी अमेरिकी सामान पर लगाया जवाबी टैरिफ
कनाडा की विदेश मंत्री मेलनी जॉली ने कहा कि अमेरिका की तरफ से लगाया गया टैरिफ अनुचित है और इसके खिलाफ लड़ना होगा. वहीं यूरोपीय संघ ने अप्रैल से करीब 28 बिलियन अमेरिकी सामान पर जवाबी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. यूरोपीय आयोग की चीफ उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा कि जवाबी टैरिफ बोरबॉन से लेकर मोटरबाइक तक सभी सामानों पर प्रभावी होगा. जबकि कनाडा ने गुरुवार से ही 20.7 बिलियन अमेरिकी सामान पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगने का ऐलान कर दिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं