विज्ञापन
This Article is From Oct 10, 2020

फ्रांस में पर्यटक विमान और माइक्रोलाइट एयरकॉफ्ट हवा में टकराए, 5 की मौत

फ्रांस के लोचेस इलाके में शनिवार को एक पर्यटक विमान और छोटे माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट के बीच आसमान में टक्कर हो गई. इससे दोनों विमानों में सवार पांच लोगों की मौत हो गई. छोटे एयरक्राफ्ट में दो लोग सवार थे, जबकि पर्यटक विमान में तीन लोग हवाई यात्रा कर रहे थे.

फ्रांस में पर्यटक विमान और माइक्रोलाइट एयरकॉफ्ट हवा में टकराए, 5 की मौत
फ्रांस में आसमान में दो विमान टकराए, पांच लोग मारे गए
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
फ्रांस के लोचेज इलाके में हवा में दो छोटे विमानों के बीच हुई टक्कर
माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट में दो और पर्यटक विमान में तीन यात्री सवार थे
फ्रांसीसी अधिकारियों ने विमान का मलबा बरामद करने के साथ जांच शुरू की
पेरिस:

फ्रांस के लोचेस इलाके में शनिवार को एक पर्यटक विमान और छोटे माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट के बीच आसमान में टक्कर हो गई. इससे दोनों विमानों में सवार पांच लोगों की मौत हो गई. छोटे एयरक्राफ्ट में दो लोग सवार थे, जबकि पर्यटक विमान में तीन लोग हवाई यात्रा कर रहे थे.

स्थानीय अधिकारियों ने दुर्घटना की कोई वजह अभी स्पष्ट नहीं की है. यह घटना लोचेस के इंड्रे एट लोएरे हवाई क्षेत्र के नजदीक शाम करीब 4.30 बजे के आसपास हुई. दो विमानों की हवा में टक्कर के साथ धुआं निकलते देखा गया. पुलिस अधिकारियों ने बाद में विमानों का मलबा बरामद कर जांच शुरू कर दी है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: