अमेरिका (US) के टेक्सास (Texas) और ओकलाहोमा (Oklahoma) में सोमवार को भयंकर चक्रवाती तूफान (Tornado) आया. इस तूफान में पेड़ उखड़ गए और घरों को नुकसान पहुंचा. यह तूफान इतना तेज था कि हाईवे (Highway) और एयरपोर्ट (Airport) भी बंद करने की नौबत आ गई. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार चक्रवाती तूफान के कारण तेज आंधी चलती है और यह अगले कुछ दिनों तक जारी रह सकता है. नष्ट हुए घरों और सड़कों पर फैले मलबे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर हो रही हैं.
Was this truck spinning on its side, then flipped upright before it just drove away after getting caught up in a tornado? 😳#txwx #Texas #Tornado
— Marco | Stand with Ukraine 🇺🇦 (@nycmarcopolo) March 22, 2022
pic.twitter.com/m4nHQrkmmd
PowerOutage.us,जो अमेरिका में यूटिलिटीज़ का डेटा कलेक्ट करता है, उनका कहना है कि इस तूफान के कारण 45,000 लोगों तक बिजली नहीं पहुंच पा रही है. इस चक्रवाती तूफानों को टेक्सास के जैक्सब्रो में लुलिंग कस्बे और राउंड रॉक्स और ओकलाहोमा में किंग्सटन से उठने की खबरें मिली हैं. अमेरिका के नेशनल मौसम तंत्र
(NWS) ने चेतावनी दी थी कि इस चक्रवाती तूफान से और चक्रवाती तूफान बन सकते हैं.
Quintessential spring in Texas.
— Travis D. Hill ☕️ (@travisdhill) March 21, 2022
Tornado sirens going off means party time in the closet. pic.twitter.com/JZSyfLY30y
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रही हैं जिसमें तूफान के बीच फंसा एक ट्रक नजर आता है. पहले तूफान इसे अपनी ओर खींचता है और फिर पलट देता है. इसके बाद ट्रक फिर से अपने पहियों पर खड़ा हो जाता है. फिर ड्राइवर इसे तूफान से दूर दौड़ा कर ले जाता है.
एक यूजर ने अपनी अलमारी से एक फोटो शेयर की है. इस ट्विटर पोस्ट में कहा गया है- चक्रवाती तूफान का सायरन बजने का मतलब है अलमारी में पार्टी का समय.
Here is the #video when the #Elgin, #Texas #tornado hit us today. We were very fortunate to lose only a window to #debris. In addition to these buildings getting destroyed, a pickup truck on the opposite side of the road was rolled by the tornado. #txwx #damage pic.twitter.com/YddeXaTUOf
— Chimera Comstock (@SvrWxChaser) March 22, 2022
कुछ अमेरिकी नेटवर्क्स पर ड्रोन की फुटेज जारी की गई है जिसमें उन कस्बों में हुए नुकसान को दिखाया गया है जहां से यह तूफान गुजरा था.
न्यू यॉर्क टाइम्स ने रिपोर्ट किया है कि ऑस्टिन के निकट एल्गिन में, एक मोबाइल होम उड़ कर एक बिल्डिंग के उपर टंग गया. पास ही में एक 18 पहियों का ट्रक उलटा हुआ मिला.
weather.com के मुताबिक बसंत के मौसम में चक्रवाती तूफान का खतरा बना रहता है. इस इलाके में मौसम की भविष्यवाणी के मुताबिक चक्रवाती तूफान से बिजली गिर सकती है और तेज हवाएं चल सकती हैं, बेहद तेज बारिश से बाढ़ भी आ सकती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं