विज्ञापन
This Article is From Mar 22, 2022

Video: भयंकर तूफान से पलटा ट्रक, Airport और Highway बंद, 45000 लोग अंधेरे में

सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो वायरल (Video Viral) हो रही हैं जिसमें तूफान (Tornado) के बीच फंसा एक ट्रक (Truck) नजर आता है. पहले तूफान इसे अपनी ओर खींचता है और फिर पलट देता है. इसके बाद ट्रक फिर से अपने पहियों पर खड़ा हो जाता है. फिर ड्राइवर इसे तूफान से दूर दौड़ा कर ले जाता है.  

Video: भयंकर तूफान से पलटा ट्रक, Airport और Highway बंद, 45000 लोग अंधेरे में
US में Tornado के बीच फंसा Truck

अमेरिका (US) के टेक्सास (Texas) और ओकलाहोमा (Oklahoma) में सोमवार को भयंकर चक्रवाती तूफान (Tornado) आया. इस तूफान में पेड़ उखड़ गए और घरों को नुकसान पहुंचा. यह तूफान इतना तेज था कि हाईवे (Highway) और एयरपोर्ट (Airport) भी बंद करने की नौबत आ गई. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार चक्रवाती तूफान के कारण तेज आंधी चलती है और यह अगले कुछ दिनों तक जारी रह सकता है. नष्ट हुए घरों और सड़कों पर फैले मलबे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर हो रही हैं.

 PowerOutage.us,जो अमेरिका में यूटिलिटीज़ का डेटा कलेक्ट करता है, उनका कहना है कि इस तूफान के कारण   45,000 लोगों तक बिजली नहीं पहुंच पा रही है. इस चक्रवाती तूफानों को टेक्सास के जैक्सब्रो में लुलिंग कस्बे और राउंड रॉक्स और ओकलाहोमा में किंग्सटन से उठने की खबरें मिली हैं. अमेरिका के नेशनल मौसम तंत्र 
(NWS) ने चेतावनी दी थी कि इस चक्रवाती तूफान से और चक्रवाती तूफान बन सकते हैं.   

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रही हैं जिसमें तूफान के बीच फंसा एक ट्रक नजर आता है. पहले तूफान इसे अपनी ओर खींचता है और फिर पलट देता है. इसके बाद ट्रक फिर से अपने पहियों पर खड़ा हो जाता है. फिर ड्राइवर इसे तूफान से दूर दौड़ा कर ले जाता है.  

एक यूजर ने अपनी अलमारी से एक फोटो शेयर की है. इस ट्विटर पोस्ट में कहा गया है- चक्रवाती तूफान का सायरन बजने का मतलब है अलमारी में पार्टी का समय.  

कुछ अमेरिकी नेटवर्क्स पर ड्रोन की फुटेज जारी की गई है जिसमें उन कस्बों में हुए नुकसान को दिखाया गया है जहां से यह तूफान गुजरा था.  

न्यू यॉर्क टाइम्स ने रिपोर्ट किया है कि ऑस्टिन के निकट एल्गिन में, एक मोबाइल होम उड़ कर एक बिल्डिंग के उपर टंग गया.  पास ही में एक 18 पहियों का ट्रक उलटा हुआ मिला.   

weather.com के मुताबिक बसंत के मौसम में चक्रवाती तूफान का खतरा बना रहता है.  इस इलाके में मौसम की भविष्यवाणी के मुताबिक चक्रवाती तूफान से बिजली गिर सकती है और तेज हवाएं चल सकती हैं, बेहद तेज बारिश से बाढ़ भी आ सकती है.  
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com