मिसिसिपी में शुक्रवार की देर रात आए बवंडर (Tornado) और तेज आंधी के कारण कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए. स्टेट की इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी ने कहा कि बवंडर ने 100 मील (160 किलोमीटर) से अधिक बड़े क्षेत्र में नुकसान के निशान छोड़े. समाचार एजेंसी रॉयटर की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है.
मिसिसिपी इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी ने ट्वीट की एक सीरीज में कहा कि पश्चिमी मिसिसिपी में 200 लोगों के शहर सिल्वर सिटी में बवंडर से तबाही के बाद जीवित बचे लोगों की तलाश में जुटे खोज और बचाव दल को चार लोग लापता मिले.
F5 tornado strikes Rolling Fork, Mississippi, seven dead reported, but toll likely to rise pic.twitter.com/N6GUl2NcVz
— Malinda 🇺🇸🇺🇦🇵🇱🇨🇦🇮🇹🇦🇺🇬🇧🇬🇪🇩🇪🇸🇪 (@TreasChest) March 25, 2023
एजेंसी ने मृतकों की संख्या का जिक्र करते हुए कहा, "दुर्भाग्य से इन नंबरों में बदलाव की आशंका है."
सीएनएन ने बताया कि 1,700 लोगों के शहर रोलिंग फोर्क में खोज और बचाव दल शहर के बाहर था. उसने बवंडर से मची तबाही देखी.
These photos show the devastation after a tornado barreled through Rolling Fork, Mississippi. The storm cut an extremely wide path right through the center of the town. (Photo Credit: Mike Evans WLBT) pic.twitter.com/pxuqOOwjft
— WLBT 3 On Your Side (@WLBT) March 25, 2023
ब्रांडी शोआह ने सीएनएन से कहा, "मैंने ऐसा पहले कभी नहीं देखा. यह एक बहुत ही छोटा शहर था, और अब यह खत्म हो गया."
शोआह ने नेटवर्क को बताया कि उनकी दादी के घर को नुकसान पहुंचा है.
शोआह ने कहा, "मेरी सहेली कुछ घरों के बीच अपने घर में फंसी हुई थी, लेकिन हमने उसे बाहर निकाल लिया."
Visible and infrared satellite loop of the discrete tornado warned supercell southeast of Jackson, Mississippi. #MSwx pic.twitter.com/JDqcjg10o0
— Collin Gross (@CollinGrossWx) March 24, 2023
यूनाइटेड काजुन नेवी के प्रेसिडेंट टॉड टेरेल ने एबीसी न्यूज को बताया कि रोलिंग फोर्क में "बहुत ज्यादा तबाही" हुई और कई लोग अपने घरों में फंसे रहे. उनका ग्रुप स्वयंसेवी बचाव कर्मियों की एक टीम है.
टेरेल ने विनाश की तुलना 2011 में जोप्लिन, मिसौरी में आए बवंडर से की, जिसमें 161 लोग मारे गए थे.
शुक्रवार रात और शनिवार की सुबह बवंडर की कम से कम 24 रिपोर्ट तूफान पर नजर रखने वालों और पर्यवेक्षकों ने राष्ट्रीय मौसम सेवा को जारी की थीं. यह रिपोर्टें मिसिसिपी उत्तर के पश्चिमी छोर से राज्य के केंद्र और अलबामा तक की हैं.
This just rolled through Florence. Taken from 2nd Street in Muscle Shoals looking north. @spann @simpsonWVTM13 @BradTravisWAFF pic.twitter.com/rm56Ba7OG1
— Richard Boyd (@chemical_coach) March 25, 2023
मीडिया नेटवर्क द्वारा प्रकाशित की गई विनाश की तस्वीरों में दिख रहा है कि पूरी इमारतें मलबे में बदल गईं. कारें पलट गईं और लोग अंधेरे में मलबे पर चढ़े हुए दिखे.
गवर्नर टेट रीव ने एक ट्वीट में कहा, "एमएस डेल्टा में कई लोगों को आज रात आपकी दुआ और ईश्वर की सुरक्षा की जरूरत है."
उन्होंने कहा कि, "हमने प्रभावित लोगों के लिए मेडिकल सपोर्ट, अधिक एम्बुलेंसों की व्यवस्था और अन्य आपातकालीन सेवाओं को सक्रिय कर दिया है. खोज और बचाव जारी है."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं