विज्ञापन
This Article is From Jul 11, 2015

अमेरिकी ड्रोन हमले में शीर्ष आईएस नेता मारा गया

अमेरिकी ड्रोन हमले में शीर्ष आईएस नेता मारा गया
आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों की फाइल फोटो
काबुल: अमेरिकी ड्रोन हमले में पूर्व तालिबान आतंकवादी और पाकिस्तान, अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट (आईएस) का नेता रह चुका हाफिज सईद खान मारा गया।

जनवरी में सईद को अफगानिस्तान और पाकिस्तान का आईएस प्रमुख नियुक्त किया गया था। आईएस इस इलाके को खुरासान के नाम से पुकारता है।

खामा प्रेस की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि सईद, अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत में एक परिसर पर किए गए ड्रोन हमले में मारा गया। सईद के अलावा 29 अन्य आतंकवादी भी इस हमले में मारे गए।

अफगानिस्तान में आईएस के नेताओं को निशाना बनाने के लिए पिछले तीन दिनों के दौरान किया गया यह दूसरा ड्रोन हमला था।

इस हफ्ते की शुरुआत में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के पूर्व प्रवक्ता शाहिदुल्ला शाहिद भी इसी प्रांत में अमेरिकी ड्रोन हमले में मारा गया था। शाहिद कुछ समय पूर्व आईएस से अलग हो गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईएस, आईएस आतंकवादी, इस्लामिक स्टेट, हाफिज सईद खान, अमेरिकी ड्रोन हमला, IS, IS Terrorist, Islamic State, Hafiz Saeed Khan, American Drone Attack, Drone Strike In Afghanistan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com