Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा में आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 7.7 की तीव्रता के भूकंप में कम से कम 350 लोग मारे गए हैं। सबसे ज्यादा मौतें अवारान जिले में हुई हैं।
बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा में आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 7.7 की तीव्रता के भूकंप में कम से कम 350 लोग मारे गए हैं। सबसे ज्यादा मौतें अवारान जिले में हुई हैं।
प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता जान बुलेदी ने कहा, मुझे मरने वालों की संख्या और बढ़ने का डर है। बचाव दल के लोग अब भी अरावान जिले के दूरदराज के कुछ इलाकों में नहीं पहुंच सके हैं, क्योंकि इन स्थानों पर संचार व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है।
राष्ट्रीय आपदा प्राधिकरण के प्रमुख मेजर जनरल मुहम्मद सईद अलीम ने संवाददाताओं को बताया कि 271 लोगों की मौत तथा 246 लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है। कुछ दूसरे अधिकारियों ने कहा कि 327 शव अवारान और केछ में बरामद किए गए हैं।
अधिकारियों का कहना है कि मरनेवालों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि दुर्गम इलाके और सड़कों के अभाव में बचाव दल बलूचिस्तान के कई दूरदराज के इलाकों तक आज नहीं पहुंच पाए।
आधिकारिक अनुमानों के अनुसार, भूकंप में 300,000 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। बहुत सारे लोगों तक खाना, पानी तथा रहने की सुविधा नहीं पहुंचाई जा सकी है। अधिकारियों ने कहा कि गर्म मौसम के कारण स्थिति ज्यादा विकट हो गई।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं