विज्ञापन
Story ProgressBack

"वक्‍त बीतता जा रहा है" : हमास के आर्म्‍ड विंग ने गाजा में बंधक बनाए गए शख्‍स का वीडियो किया जारी

वीडियो में वह व्यक्ति बोलता हुआ दिखाई दे रहा है और स्‍क्रीन पर जो वो बोल रहा है वो अरबी और हिब्रू भाषा में लिखा हुआ है. वह कहता है, "वक्‍त बीत रहा है. तुम्‍हारी सरकार झूठ बोल रही है".

Read Time: 3 mins
"वक्‍त बीतता जा रहा है" : हमास के आर्म्‍ड विंग ने गाजा में बंधक बनाए गए शख्‍स का वीडियो किया जारी
वीडियो में वह शख्‍स कहता है - वक्‍त बीत रहा है. तुम्‍हारी सरकार झूठ बोल रही है.

हमास (Hamas) की आर्म्‍ड विंग एजेदीन अल-कसम ब्रिगेड (Ezzedine al-Qassam Brigades) ने शनिवार को गाजा में बंधक बनाए गए एक शख्‍स का वीडियो जारी किया है. वीडियो फुटेज में उस व्‍यक्ति को जीवित दिखाया गया है और उसका महज 11 सेकंड का एक वीडियो जारी किया गया है. वीडियो में वह व्यक्ति बोलता हुआ दिखाई दे रहा है और स्‍क्रीन पर जो वो बोल रहा है वो अरबी और हिब्रू भाषा में लिखा हुआ है. वह कहता है, "वक्‍त बीत रहा है. तुम्‍हारी सरकार झूठ बोल रही है".

यह वीडियो समूह के टेलीग्राम चैनल पर वीडियो पोस्‍ट किया गया है, जिसमें बंधक को दबाव में बोलते दिखाया गया है. गाजा में बंदियों की एक महीने से भी कम समय में तीसरी बार फुटेज जारी की गई है. 

27 अप्रैल को समूह ने एक वीडियो जारी किया था, जिसमें दो बंधकों कीथ सीगल और ओमरी मिरान को जीवित दिखाया गया है. इससे तीन दिन पहले एक और वीडियो का प्रसारण किया गया, जिसमें बंधक हर्श गोल्डबर्ग-पोलिन को जीवित दिखाया गया था. 

हमास ने 250 लोगों का कर लिया था अपहरण 

हमास ने 7 अक्टूबर को दक्षिणी इजरायल पर हमला किया था. उस वक्‍त हमास ने गाजा पट्टी से करीब 250 लोगों का अपहरण कर लिया गया था. 

इजरायली अधिकारियों का कहना है कि उनमें से 128 अभी भी फिलस्‍तीनी क्षेत्र में बंदी बनाए गए हैं, जिनमें से 36 की मौत हो चुकी है. 

अब तक 36 हजार से ज्‍यादा लोगों की मौत 

आधिकारिक इजरायली आंकड़ों पर आधारित एएफपी टैली के अनुसार, हमले में 1,170 से अधिक इजरायली और विदेशियों की मौत हो गई, जिनमें ज्यादातर नागरिक थे. वहीं हमास द्वारा संचालित क्षेत्र के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, गाजा में इजरायल के जवाबी सैन्य अभियान में अब तक कम से कम 34,971 लोग मारे गए हैं, जिनमें से ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं. 

ये भी पढ़ें :

* अमेरिकी राष्ट्रपति ने इजराइल को दी चेतावनी, राफा पर हमला किया तो हथियारों की सप्लाई नहीं
* 'I LOVE गाजा' को रौंदते हुए निकल गए इजरायल के टैंक, जानिए आखिर हमास के पनाहगाह राफा में चल क्या रहा है?
* इजरायल की पूर्वी राफा पर हमले की तैयारी, लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
अब तक 1300 मौतें: मक्का में गर्मी से सबसे ज्यादा मिस्र के हाजी ही क्यों मर रहे? जानिए
"वक्‍त बीतता जा रहा है" : हमास के आर्म्‍ड विंग ने गाजा में बंधक बनाए गए शख्‍स का वीडियो किया जारी
अब समय आ गया कि अमेरिका में हर पद के लिए भारतवंशी चुनाव लड़े : सांसद राजा कृष्णमूर्ति
Next Article
अब समय आ गया कि अमेरिका में हर पद के लिए भारतवंशी चुनाव लड़े : सांसद राजा कृष्णमूर्ति
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;