विदेशों में जेंडर रिविल पार्टी (Gender Reveal Party) यानी कि होने वाले बच्चा लड़का होगा या लड़की इसको लेकर पार्टी देने का ट्रेंड काफी ज्यादा है. हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस एमी जैक्सन (Amy Jackson) ने भी जेंडर रिविल पार्टी दी थी. टेक्सास के एक कपल ने भी अपना बेबी होने से पहले जेंडर रिविल पार्टी दी, लेकिन ज़रा हटके स्टाइल में. जोनाथन और बिर्गेट जोसेफ नाम के इस कपल ने एक दरियाई घोड़े के मुंह में तरबूज डालकर होने वाले बच्चें के जेंडर के बारे में खुलासा किया.
I did it. I found the worst gender reveal. pic.twitter.com/37b5GkrTbN
— Ana Bretón (@missbreton) September 21, 2019
दरअसल, इस कपल ने बेटा होगा या बेटी ये जानने के लिए तरबूज़ को नीले रंग की जैली से भरा और हिप्पो यानी दरियाई घोड़े के पास जाकर उसके मुंह में डाल दिया. ये दिखाने के लिए इसमें ब्लू जैली है तो बेटा होगा.
जेंडर रिविल पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कई लोगों का कहना है कि आर्टिफिशियल डाई से बना खाना यानी जैली जानवरों को खिलाना गलत है. तो किसी ने इसे सबसे खराब जेंडर रिवील पार्टी बताया.
The joy on his face knowing it's going to be a boy is simply the worst. Along with making a hippo behind a gated fence eating a food coloring watermelon.
— Danny Deraney (@DannyDeraney) September 21, 2019
I initially didn't understand why th watermelon had that strange color XD
— DemodexPlush (@DemodexPlush) September 22, 2019
हालांकि कपल का दावा है कि जैली पूरी तरह से ऑर्गेनिक थी. साथ ही कहा कि चिड़ियाघर अधिकारियों ने भी बताया है कि हिप्पो के लिए ये जैली तरबूज हानिकारक नहीं है.
आपको बता दें, ये वीडियो टिकटॉक (Tik) पर पोस्ट किया गया था. जो बाद में ट्विटर पर भी वायरल हुआ. ट्विटर पर इस वीडियो को 80 लाख से ज्यादा बार देखा चुका है.
दुनिया से खबरें और भी हैं...
बीयर पीकर सड़क पर घूम रहा था बौद्ध भिक्षु, पकड़ा लड़की का हाथ, शोर मचाया तो...
पाकिस्तान का ये शहर है दुनिया का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर, जानिए किस नंबर पर है दिल्ली
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं