जर्मनी के विदेश मंत्री फ्रैंक वाल्टर स्टेनमर ने नियोजित हमले के 'काफी गंभीर' संकेत दिए थे।
इस्तांबुल:
तुर्की स्थित जर्मनी के राजनयिक दूतावास या स्कूलों पर कथित रूप से हमले की योजना बना रहे इस्लामिक स्टेट के तीन संदिग्ध सदस्यों को गिरफ्तार किया है। तुर्की की मीडिया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इन संस्थानों पिछले हफ्ते आतंकवादी खतरे के मद्देनजर बंद कर दिया गया था।
हुर्रियत अखबार और प्रसारक सीएनएन-तुर्क ने खबर दी है कि पुलिस ने तुर्की और जर्मनी के खुफिया विभाग की जानकारी पर मंगलवार को तीन लोगों, एक तुर्क, एक इराकी और एक सीरियाई नागरिक को इस्तांबुल में गिरफ्तार किया। रिपोर्ट में कहा गया है कि संदिग्ध आईएस प्रकोष्ठ के सदस्य बताए जाते हैं, जो तुर्की में जर्मनी के प्रतिष्ठानों पर हमले का शाजिश रच रहे थे।
जर्मनी ने पिछले गुरुवार को अंकारा में अपना दूतावास, इस्तांबुल में अपना महावाणिज्य दूतावास और दोनों शहरों में स्थित स्कूलों को बंद कर दिया था। विदेश मंत्री फ्रैंक वाल्टर स्टेनमर ने नियोजित हमले के 'काफी गंभीर' संकेत दिए थे।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
हुर्रियत अखबार और प्रसारक सीएनएन-तुर्क ने खबर दी है कि पुलिस ने तुर्की और जर्मनी के खुफिया विभाग की जानकारी पर मंगलवार को तीन लोगों, एक तुर्क, एक इराकी और एक सीरियाई नागरिक को इस्तांबुल में गिरफ्तार किया। रिपोर्ट में कहा गया है कि संदिग्ध आईएस प्रकोष्ठ के सदस्य बताए जाते हैं, जो तुर्की में जर्मनी के प्रतिष्ठानों पर हमले का शाजिश रच रहे थे।
जर्मनी ने पिछले गुरुवार को अंकारा में अपना दूतावास, इस्तांबुल में अपना महावाणिज्य दूतावास और दोनों शहरों में स्थित स्कूलों को बंद कर दिया था। विदेश मंत्री फ्रैंक वाल्टर स्टेनमर ने नियोजित हमले के 'काफी गंभीर' संकेत दिए थे।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं