विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2022

बिना चार्जर iPhone फोन बेचने पर इस देश में Apple पर लगा $2.4 मिलियन का जुर्माना

एक विज्ञप्ति में कहा गया, " iPhone पर एजेंसियों की ओर से पहले भी जुर्माना लगा है लेकिन उन्होंने फिर भी नुकसान कम करने का कोई प्रयास नहीं किया और अब तक बिना चार्जर के फोन बेच रहे हैं." 

बिना चार्जर iPhone फोन बेचने पर इस देश में Apple पर लगा $2.4 मिलियन का जुर्माना
अमेरिका की बड़ी टेक Apple कंपनी पर  "भेदभावपूर्ण हरकतें" करने का आरोप लगाया गया है.

इस देश ने बिना चार्जर फोन बेचने के लिए एपल (Apple)  पर $2.4 मिलियन का जुर्माना लगाया है. ब्रिटेन ने ऐसे आईफोन के वितरण को स्थगित कर दिया है जो चार्जर के साथ नहीं आते. ब्राजील में एपल अब बिना चार्जर फोन नहीं बेच सकेगा.  इसे लेकर एपल पर $2 मिलियन से अधिक का जुर्माना लगाया गया है. सरकार ने मंगलवार को यह जानकारी दी. अमेरिका की बड़ी टेक कंपनी पर  "भेदभावपूर्ण हरकतें" करने का आरोप लगाया गया है. एक आधिकारिक नोटिस में ब्राजील के अधिकारियों ने आदेश दिया है कि बिना बैटरी चार्जर के आईफोन ब्रांड के स्मार्टफोन की ब्रिक्री तुरंत रोकी जाए चाहें वो किसी मॉडल के हों." 

ब्राजील के न्याय और सार्वजनिक सुरक्षा मंत्रालय ने कैलीफोर्निया की कंपनी एपल पर करीब 2.4 मिलियन का जुर्माना लगाया है. डिपार्टमेंट ऑफ कन्ज्यूमर प्रोटेक्शन एंड डिफेंस ने सभी आईफोन 12 और 13 मॉडल की ब्रिक्री पर रोक लगाई है. एपल पर ब्राजील में, "अधूरे प्रोडक्ट की बिक्री के लिए जांच के घेरे में है". साथ ही तीसरे पक्ष पर जिम्मेदारी डालने का भी उस पर आरोप है."  

एक विज्ञप्ति में कहा गया, "कंपनी पर ब्राजील की एजेंसियों की ओर से पहले भी जुर्माना लगा है लेकिन उन्होंने फिर भी नुकसान कम करने का कोई प्रयास नहीं किया और अब तक बिना चार्जर के फोन बेच रहे हैं."

ब्राजीली अधिकारियों के अनुसार, "एपल की शिकायत है कि आईफोन ने चार्जर हटाने का फैसला एक "पर्यावरण की एक प्रतिबद्धता" के कारण लिया गया है." 

लेकिन ब्राजील के मंत्रालय ने कहा है कि "ब्राजील की धरती और जमीन की पर्यावरणीय सुरक्षा पर आईफोन के इस फैसले का कोई प्रभावी प्रदर्शन नहीं है. और ऐसा कोई न्यायसंगत तर्क नहीं मिलता है कि इससे कार्बन उत्सर्जन कम होगा."  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com