विज्ञापन
This Article is From Apr 26, 2025

फ्लाइट में iPhone का चार्जर लगाने की कोशिश कर रहा था शख्स, तभी डिस्को लाइट की तरह चमकी वायर, देखकर सोच में पड़ जाएंगे आप

एक शख्स ने जब फ्लाइट में चार्जर निकाला तो उसे प्लग करते हैं, चार्जर की वायर चमकने लगी, जिसे देखने के बाद वह हैरान हो गया. हालांकि चार्जर के वायरल वीडियो को देख यूजर ने मजेदार रिएक्शन दिए हैं.

फ्लाइट में iPhone का चार्जर लगाने की कोशिश कर रहा था शख्स, तभी डिस्को लाइट की तरह चमकी वायर, देखकर सोच में पड़ जाएंगे आप
फ्लाइट में डिस्को लाइट की तरह चमका फोन का चार्जर, देख लोग हैरान

कल्पना कीजिए कि आप मियामी के लिए उड़ान भर रहे हैं, अपनी छुट्टियों को लेकर काफी एक्साइटेड है. वहीं इसके बाद फ्लाइट में सफर करने के दौरान ऐसा कुछ अजीब होता है कि आपका सिर अचानक से घूम जाता है. यकीनन आप सोच में पड़ जाएंगे. ऐसी ही कुछ अजीब घटना एक यात्री के साथ हुई है, जो मियामी जाने के लिए फ्लाइट में सफर कर रहा था.

ये यात्री एक कंटेंट क्रिएटर है, जिसका नाम 'जेरेमी फ्रेंको' है. दरअसल वह शांति से मियामी जाने के लिए एक फ्लाइट से ट्रैवल कर रहे थे, जब उन्हें याद आया कि उनके फोन को चार्जिंग की जरूरत है, तो उन्होंने iPhone चार्जर को निकाला, जो उन्होंने फ्लाइट में इस्तेमाल करने के लिए खरीदा था. बता दें, ये चार्जर देखने में बिल्कुल नॉर्मल चार्जर की तरह ही लग रहा था, लेकिन जैसे ही कंटेंट क्रिएटर चार्जर को प्लग में लगाता है, तो उसकी वायर किसी डिस्को लाइट की तरह चमकने लगती है, जिसे देखने के बाद वह हैरान हो जाता है.

देखें Video:
 


कंटेंट क्रिएटर- अपनी वीडियो में बताता है कि यह चार्जर साफ और सफेद है, जैसे नॉर्मल चार्जर होते हैं, लेकिन इसमें ट्विस्ट उस समय आता है, जब इस मैं प्लग इन करता हूं. जिसके बाद ये "साधारण" केबल मिनी चार्जर की वायर डिस्को की तरह चमक उठती है. बता दें, चार्जर की केबल में बिल्ट-इन LED लाइट्स हैं, जो चमकने लगती हैं, जो तुरंत आस-पास के यात्रियों का ध्यान अपनी ओर खींचती हैं.

ये वीडियो jeremy.franco नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है, जिसमें अब तक 959,669 से ज्यादा लोग देख चुके हैं और इस वीडियो मिलियन में है. वहीं जिन- जिन लोगों ने इस वीडियो को देखा, उन्होंने अपने कई मजेदार रिएक्शन दिए हैं, जिन्हें पढ़कर आपकी हंसी नहीं रुकेगी.

एक यूजर ने लिखा, "मेरा मतलब आप मियामी जा रहे हैं, लेकिन आपके चेहर पर खुशी नहीं दिख रही है, आपसे ज्यादा खुश तो चार्जर की वायर लग रही है. एक और यूजर ने कहा, " चार्जर की वायर काफी कमाल की है, यकीन नहीं हो रहा है आप इसे देखकर हैरान कैसे हो गए, ये छुपाने की चीज नहीं है.'  कुछ लोगों ने कहा, 'हमें भी ऐसा चमकने- धमकने वाला चार्जर चाहिए'. एक यूजर ने कमेंट में लिखा, "उस चार्जर को पता था कि वह मियामी जा रहा हैं, इसलिए वह इतना चमक रहा है और पार्टी करने के मूड में लग रहा है."

ये भी पढ़ें: इस तस्वीर में अंगूरों के बीच छिपी है एक बिल्ली, अगर 5 सेकंड में ढूंढ लिया, तो आपकी नज़र ही नहीं आपका दिमाग भी है तेज़

ये Video भी देखें:




 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com