ऑनलाइन वायरल हो रहे एक वीडियो ने इन दिनों लोगों की चिंता बढ़ा दी है, जिसमें फोन को प्लगइन करते समय iPhone 15 चार्जर के अधिक गर्म होने और जलने की बात सामने आई है. इसमें चार्जर एडाप्टर को अनप्लग करने से पहले धुआं छोड़ते हुए दिखाया गया है. इस वीडियो को देखने के बाद आईफोन का इस्तेमाल करने वालों को अधिक सतर्क हो जाने की जरूरत है.
सोशल मीडिया यूजर @gracesalons ने इस वीडियो @apple को टैग करते हुए अपनी पोस्ट में लिखा कि, 'चार्जर एक ऑफिशियल Apple प्रोडक्ट था और इसे आउटलेट में प्लग किया गया था. हालांकि, इसमें किसी की गंभीर रूप से घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन महिला की उंगली में हल्की चोट आई है.'
आईफोन यूजर्स दें ध्यान (iPhone 15 charger burns during use)
पोस्ट में दूसरे Apple यूजर्स को भी सलाह दी गई है कि, iPhone चार्ज करते समय सो न जाएं. कैप्शन में लिखा है, 'यह कैसा व्यवहार है @एप्पल, मैं अपने आईफोन को चार्ज पर इस्तेमाल कर रही थी और अचानक वायर केबल (iPhone 15 charger) जलने लगी. जब तक मैं समझ पाती, नुकसान हो चुका था. कृपया सोते समय अपना फोन चार्ज पर न लगाएं, क्योंकि इससे स्थिति और भी ज्यादा खतरनाक हो सकती है. @एप्पल को अपने और नए फोन बेचने से पहले दोबारा गुणवत्ता जांच करानी चाहिए.'
यहां देखें वीडियो
लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट (iPhone 15 charger burns)
पोस्ट पर कमेंट करते हुए कई अन्य यूजर्स ने इसी तरह की घटनाओं का जिक्र किया. वहीं कई ने इसकी ऑथेंटिसिटी पर सवाल उठाए. एक यूजर ने लिखा, 'संभावना है कि एडाप्टर असली नहीं होंगे.' एक अन्य ने लिखा, 'मेरे साथ भी यही हुआ.' एक तीसरे यूजर ने लिखा, 'मेरे आईफोन 11 के चार्जर के साथ भी ऐसा ही हुआ, जब मैंने एप्पल स्टोर से एक नया केबल खरीदा था.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं