विज्ञापन
This Article is From Dec 23, 2022

दुनिया के लोकप्रिय YouTuber ने पूछा 'क्या मैं बन सकता हूं ट्विटर का CEO': मस्क ने दिया अनोखा जवाब

44 अरब अमेरिकी डॉलर में ट्विटर को खरीदने के बाद एलन मस्क ने अक्टूबर के आखिर में भारतीय मूल के पराग अग्रवाल को सीईओ पद से हटा दिया था. इसके बाद वह खुद सीईओ बने थे.

दुनिया के लोकप्रिय YouTuber ने पूछा 'क्या मैं बन सकता हूं ट्विटर का CEO': मस्क ने दिया अनोखा जवाब
मस्क ने पहले कहा था कि वह ट्विटर के सीईओ के रूप में लंबे समय तक काम नहीं करना चाहते.

दुनिया के फेमस YouTuber, जिमी 'मिस्टर बीस्ट' डोनाल्डसन ने पूछा है कि क्या वह ट्विटर के सीईओ बन सकते हैं. YouTuber का बयान ट्विटर के सीईओ एलन मस्क द्वारा एक पोल चलाने के कुछ दिनों बाद आया है, जिसमें उपयोगकर्ताओं से पूछा गया था कि क्या उन्हें (एलन मस्क) माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के शीर्ष पर बने रहना चाहिए. सोमवार को पोस्ट किए गए परिणामों में, 57 प्रतिशत मतदाता या 10 मिलियन वोटों ने मस्क के पद छोड़ने का समर्थन किया था.

मस्क ने पोल के परिणामों को साझा करते हुए कहा था कि उपयुक्त प्रतिस्थापन मिलने पर वह ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में पद छोड़ देंगे. दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति ने ट्विटर पर लिखा, "जैसे ही मैं किसी ऐसे मूर्ख व्यक्ति को देखूंगा जो काम ले सकता है, मैं सीईओ के पद से इस्तीफा दे दूंगा! उसके बाद, मैं सिर्फ सॉफ्टवेयर और सर्वर टीमों को चलाऊंगा."

वहीं आज डोनाल्डसन ने एक ट्वीट में पूछा कि क्या वह सोशल मीडिया कंपनी चला सकते हैं. "क्या मैं नया ट्विटर सीईओ बन सकता हूं?" उन्होंने ट्वीट किया. 24 वर्षीय यूट्यूबर के ट्वीट का जवाब देते हुए एलोन मस्क ने कहा, "यह सवाल से बाहर नहीं है."

बता दें कि 44 अरब अमेरिकी डॉलर में ट्विटर को खरीदने के बाद एलन मस्क ने अक्टूबर के आखिर में भारतीय मूल के पराग अग्रवाल को सीईओ पद से हटा दिया था. इसके बाद वह खुद सीईओ बने थे. इसी के बाद ट्विटर के हजारों कर्मचारियों की छंटनी की गई और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) सहित कई विवादास्पद व्यक्तित्वों और संगठनों पर के अकाउंट से प्रतिबंध को हटाया गया था. मस्क ने पहले कहा था कि वह ट्विटर के सीईओ के रूप में लंबे समय तक काम नहीं करना चाहते. मस्क फिलहाल टेस्ला इंक, स्पेसएक्स, द बोरिंग कंपनी, न्यूरालिंक और मस्क फाउंडेशन के सीईओ हैं. ऐसे में उनकी इस बात को भी लेकर आलोचना की गई कि वो अन्य कंपनियों की अनदेखी कर रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
सीने में नफरत की आग, यूक्रेन युद्ध तक लड़ा.. कौन है 58 साल का शख्स, जो करना चाहता था ट्रंप की हत्या
दुनिया के लोकप्रिय YouTuber ने पूछा 'क्या मैं बन सकता हूं ट्विटर का CEO': मस्क ने दिया अनोखा जवाब
PM पद और देश छोड़ा, लेकिन मुसीबतें नहीं छोड़ रही साथ... शेख हसीना पर दर्ज हुआ मर्डर का केस
Next Article
PM पद और देश छोड़ा, लेकिन मुसीबतें नहीं छोड़ रही साथ... शेख हसीना पर दर्ज हुआ मर्डर का केस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com