विज्ञापन
This Article is From Sep 02, 2016

पेशावर की क्रिश्चयन कॉलोनी में आतंकवादी हमला, एक नागरिक की मौत और चार आतंकी ढेर

पेशावर की क्रिश्चयन कॉलोनी में आतंकवादी हमला, एक नागरिक की मौत और चार आतंकी ढेर
पेशावर: पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के पेशावर की एक क्रिश्चयन कॉलोनी में आज भारी हथियारों से लैस फिदायीन हमलावरों ने हमला किया और अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. बहरहाल, सुरक्षाबलों के आतंकवादियों के मार गिराने से पहले इस आतंकी हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई अन्य जख्मी हो गए.

अधिकारियों ने बताया कि खैबर पख्तूनख्वा सूबे में पेशावर के वारसक इलाका में सुबह करीब छह बजे आतंकवादियों ने कॉलोनी पर हमला किया जिसके बाद वहां सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई.

‘डॉन न्यूज’ ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि दो फिदायीन हमलावरों ने अपने सुसाइड जैकेट में विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया, जबकि दो अन्य हमलावर सुरक्षा बलों की गोली का शिकार हो गए. उन्होंने बताया कि हमले में एक नागरिक की भी मौत हो गई.

‘इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस’ के महानिदेशक आसिम बाजवा ने ट्वीट किया, ‘पेशावर में वारसक मार्ग स्थित क्रिश्चयन कॉलोनी में आतंकवादी हमला हुआ. सुरक्षा बलों ने मुस्तैदी से जवाबी हमला किया और सभी चारों फिदायीन हमलावर मारे गए. इस संबंध में तलाश जारी है.’ दोनों ओर से हुई गोलीबारी में ‘फ्रंटियर कोर’ के दो सैनिक, एक पुलिस कांस्टेबल और दो असैन्य गार्ड जख्मी हो गए. बहरहाल, अब तक किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

दिसंबर 2014 में सेना के एक स्कूल में छात्रों के नरसंहार सहित पेशावर में कई आतंकवादी हमले हुए हैं. इस भीषण हमले में तालिबान बंदूकधारियों ने 150 से अधिक लोगों की हत्या कर दी थी, जिनमें से अधिकतर बच्चे थे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, पेशावर में आतंकवादी हमला, Pakistan, Peshawar Attack, क्रिश्चियन कालोनी पर हमला
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com