विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2016

ओरलैंडो के नाइट क्‍लब में हुई गोलीबारी के पीछे इस्‍लामिक स्‍टेट का लड़ाका था : रिपोर्ट

ओरलैंडो के नाइट क्‍लब में हुई गोलीबारी के पीछे इस्‍लामिक स्‍टेट का लड़ाका था : रिपोर्ट
काहिरा: आतंकी संगठन इस्‍लामिक स्‍टेट (आईएस) के एक लड़ाके ने रविवार को अमेरिका के फ्लोरिडा में ओरलैंडो स्थित एक गे क्लब में हुई गोलीबारी को अंजाम दिया। आईएस से जुड़ी अमाक समाचार एजेंसी ने एक अज्ञात सूत्र का हवाल देते हुए यह बात कही।

समाचार एजेंसी ने एक संक्षिप्त बयान एक 'स्रोत' के हवाले से कहा फ्लोरिडा के ऑरलैंडो शहर में एक समलैंगिक नाइट क्लब पर हुए सशस्‍त्र हमले, जिसमें 100 से अधिक लोग मारे गए या घायल हुए, को आईएसआईएस के लड़ाके ने अंजाम दिया। अमाक ने इससे अधिक जानकारी नहीं दी।

अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार गनमैन की पहचान अफगान मूल के एक अमेरिकी नागरिक 29 वर्षीय उमर मतीन के रूप में हुई है। उसने आतंकवादी संगठन इस्‍लामिक स्‍टेट के प्रति निष्ठा का वचन दिया था।

अमेरिकी इतिहास में हुए इस भीषण हमले में शूटर समेत 50 लोगों की मौत हो गई और 53 घायल हो गए। ओरलेंडो से बडी डायर के मेयर ने रविवार को यह जानकारी दी।

अमेरिकी अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि संदिग्ध का कट्टरपंथी इस्लामी 'झुकाव' था। अमेरिका के राष्‍ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि एफबीआई आतंकवाद से जुड़ी इस घटना की जांच कर रहा है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इस्लामिक स्टेट (आईएस), अमेरिका, फ्लोरिडा, ओरलैंडो, Islamic State (IS), USA, Florida, Orlando, अमाक समाचार एजेंसी, Amaq News Agency, बराक ओबामा, Barack Obama
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com