विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2017

अफगानिस्तान में मारा गया तालिबान कमांडर मुल्ला नुरुल्ला

मुल्ला नुरुल्ला बदख्शान प्रांत का प्रमुख तालिबान कमांडर था. इस साल की शुरुआत में दो महिला पुलिस अधिकारियों की हत्या में उसका हाथ था.

अफगानिस्तान में मारा गया तालिबान कमांडर मुल्ला नुरुल्ला
प्रतीकात्मक फोटो.
काबुल: अफगानिस्तान के बदख्शान प्रांत में गुरुवार को सुरक्षा बलों की कार्रवाई में तीन आतंकवादी मारे गए. इनमें से एक तालिबान का शीर्ष कमांडर भी है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, गुप्त सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने आरगो जिले में तालिबान के ठिकाने पर हमले किए. 

वीडियो देखें : क्या अफगानिस्तान में फिर मजबूत हो रहा है तालिबान?



इसमें कमांडर मुल्ला नुरुल्ला सहित दो आतंकवादी मारे गए. अधिकारी के मुताबिक, मुल्ला नुरुल्ला बदख्शान प्रांत का प्रमुख तालिबान कमांडर था. इस साल की शुरुआत में दो महिला पुलिस अधिकारियों की हत्या में उसका हाथ था. अधिकारी ने कहा कि तालिबान कमांडर की मौत आतंकवादियों के लिए बड़ा झटका साबित होगी. 

येभी पढ़ें : 

अफगानिस्तान में मारा गया पाकिस्तानी तालिबान का शीर्ष कमांडर
तालिबान के नए कमांडर को कमजोर नेता माना जा रहा है : अमेरिकी मीडिया

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Taliban, Taliban Afghanistan, Mullah Nurullah, आतंकवादी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com