विज्ञापन
This Article is From Jan 12, 2014

सीरियाई सैनिकों ने 40 विद्रोही मार गिराए

दमिश्क:

सीरियाई सैनिकों ने देश के उत्तरी अलेप्पो प्रांत में कम से कम 40 विद्रोहियों को मार गिराया। यह जानकारी सरकारी मीडिया की रपट में दी गई।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एसएएनए समाचार एजेंसी के हवाले से कहा कि अलेप्पो के उत्तरी ग्रामीण क्षेत्र स्थित रेतयन गांव में नियमित सीरियाई सुरक्षाबलों द्वारा चलाए गए एक विशेष अभियान में 40 से अधिक आतंकवादी मार गिराए गए। इनमें से अधिकांश विदेशी थे।

ब्रिटेन आधारित सीरियन ऑब्जर्वटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने शुक्रवार को कहा कि सीरिया में विद्रोही गुटों के बीच भड़की अंदरूनी कलह में 500 लोग मारे गए।

ऑब्जर्वटरी ने बताया कि विभिन्न विद्रोही गुटों, इराक के तथाकथित इस्लामिक राज्य और लेवंत (आईएसआईएल) के बीच लड़ाई शुक्रवार को शुरू हुई। कहा गया कि लड़ाई में 85 नागरिक, विभिन्न विद्रोही गुटों के 240 विद्रोही और आईएसआईएल के 157 लड़ाके मारे गए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com