सीरियाई सेना ने आईएस के गढ़ दीर अल-जौर के इलाकों पर कब्जा किया (प्रतीकात्मक फोटो)
दमिश्क:
सीरिया की सेना ने शनिवार को आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) के गढ़ पूर्वी प्रांत दीर अल-जौर के मयादीन शहर के नए इलाकों पर कब्जा कर लिया.
सीरिया में रूसी हवाई हमलों में 180 जेहादी, भाड़े के सैनिक मारे गए
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने 'एसएएनए' के हवाले से बताया कि सीरियाई सेना का मयादीन में आईएस के साथ संघर्ष हुआ. इस दौरान सेना ने ऐतिहासिक किला राहबेह, मदफैयेह बटालियन, शिबली कृषि भूमि के साथ ही हल सौक और शहर के अनाज के गोदाम पर कब्जा कर लिया है.
इस दौरान कई आतंकवादी मारे गए और सेना ने विस्फोटक भरे तीन वाहनों को नष्ट कर दिया. सीरियाई और रूसी युद्धक विमानों ने आईएस के वाहनों और मयादीन व इराकी सीमा के पास स्थित आईएस के गढ़ बुकामल के बीच अशारा में ठिकानों को भी नष्ट कर दिया.
सीरिया में रूसी हवाई हमलों में 180 जेहादी, भाड़े के सैनिक मारे गए
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने 'एसएएनए' के हवाले से बताया कि सीरियाई सेना का मयादीन में आईएस के साथ संघर्ष हुआ. इस दौरान सेना ने ऐतिहासिक किला राहबेह, मदफैयेह बटालियन, शिबली कृषि भूमि के साथ ही हल सौक और शहर के अनाज के गोदाम पर कब्जा कर लिया है.
इस दौरान कई आतंकवादी मारे गए और सेना ने विस्फोटक भरे तीन वाहनों को नष्ट कर दिया. सीरियाई और रूसी युद्धक विमानों ने आईएस के वाहनों और मयादीन व इराकी सीमा के पास स्थित आईएस के गढ़ बुकामल के बीच अशारा में ठिकानों को भी नष्ट कर दिया.