पेरिस:
सीरिया के राष्ट्रपति बशर-अल-असद की जिंदगी का एक नया पहलू सामने आया है। बहुचर्चित वेबसाइट विकीलीक्स की मानें, तो उन्होंने अपने यहां विद्रोह की शुरुआत से पहले सैकड़ों ऐसे चुटकुले अपने जानने वालों को ई-मेल के जरिये भेजे थे, जिन्हें ‘सेक्सी जोक’ कहा जा सकता है।
फ्रांस की एक वेबसाइट ने विकीलीक्स के माध्यम से असद की ओर से भेजे गए ऐसे ही कुछ ई-मेल प्रकाशित किए। विकीलीक्स के पास सीरियाई सरकार के महत्वूपर्ण लोगों से जुड़े करीब 25 लाख ई-मेल हैं। विकीलीक्स ने इन्हें 5 जुलाई से ही सार्वजनिक करना शुरू कर दिया है।
फ्रांसीसी वेबसाइट की मानें तो 538 ई-मेल असद ने खुद भेजे। ये ई-मेल उनके निजी ई-मेल एड्रेस ‘एसएएम ऐट अलशबा डॉट कॉम’ से भेजे गए। ये ई-मेल सीरिया में विद्रोह ओर बदलाव की बयार की शुरुआत से पहले के हैं। यहां करीब 16 महीने से जारी हिंसा में 17,000 से अधिक लोग मारे गए हैं।
अपने एक चुटकुले में असद कहते हैं, पत्नी ने पति से कहा : काश मैं अखबार होती, ताकि तुम मुझे पूरे दिन अपने हाथों में लिए रहते। इस पर पति ने कहा : काश ऐसा होता तो मेरे लिए रोजाना नयापन होता।
फ्रांस की एक वेबसाइट ने विकीलीक्स के माध्यम से असद की ओर से भेजे गए ऐसे ही कुछ ई-मेल प्रकाशित किए। विकीलीक्स के पास सीरियाई सरकार के महत्वूपर्ण लोगों से जुड़े करीब 25 लाख ई-मेल हैं। विकीलीक्स ने इन्हें 5 जुलाई से ही सार्वजनिक करना शुरू कर दिया है।
फ्रांसीसी वेबसाइट की मानें तो 538 ई-मेल असद ने खुद भेजे। ये ई-मेल उनके निजी ई-मेल एड्रेस ‘एसएएम ऐट अलशबा डॉट कॉम’ से भेजे गए। ये ई-मेल सीरिया में विद्रोह ओर बदलाव की बयार की शुरुआत से पहले के हैं। यहां करीब 16 महीने से जारी हिंसा में 17,000 से अधिक लोग मारे गए हैं।
अपने एक चुटकुले में असद कहते हैं, पत्नी ने पति से कहा : काश मैं अखबार होती, ताकि तुम मुझे पूरे दिन अपने हाथों में लिए रहते। इस पर पति ने कहा : काश ऐसा होता तो मेरे लिए रोजाना नयापन होता।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बशर अल असद, सीरिया में विद्रोह, सेक्सी चुटकुले, विकीलीक्स, Bashar Al Asad, Syrian President, Syria Violence