विज्ञापन
This Article is From Nov 28, 2012

सीरिया में बम विस्फोटों में 34 मरे

दमिश्क: सीरिया की राजधानी दमिश्क के उपनगरीय इलाके में कार बम विस्फोटों में कम से कम 34 लोगों की मौत हो गई जबकि कम से कम 83 लोग घायल हुए।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने आंतरिक मंत्रालय के हवाले से बताया कि बुधवार को जरमाना में हुए इन विस्फोटों के पीछे आतंकवादियों का हाथ है। विस्फोट के कारण आसपास की इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं।

सरकार समर्थक टीवी चैनल के अनुसार विस्फोट अंतरराष्ट्रीय समयानुसार 4.40 बजे हुए। एक सूत्र ने बताया, "आतंकवादियों ने कस्बे के प्रमुख चौराहे पर विस्फोटकों से लदी कार को उड़ा दिया।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Syria, Bomb Blast, सीरिया, बम धमाका