विज्ञापन
This Article is From Sep 21, 2017

संयुक्त राष्ट्र में सुषमा स्वराज ने छह देशों के विदेश मंत्रियों के साथ की बैठक

सऊदी अरब, ब्राजील, मेक्सिको, मोरक्को, सान मारिनो और मोल्दोवा के समकक्षों से मुलाकात की

संयुक्त राष्ट्र में सुषमा स्वराज ने छह देशों के विदेश मंत्रियों के साथ की बैठक
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संयुक्त राष्ट्र में छह देशों के विदेश मंत्रियों से मुलाकात की.
संयुक्त राष्ट्र: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बुधवार को यहां संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र से इतर छह देशों के अपने समकक्षों के साथ बैठक की और द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा की. स्वराज ने सऊदी अरब, ब्राजील, मेक्सिको, मोरक्को, सान मारिनो और मोल्दोवा के अपने समकक्षों से मुलाकात की.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, ‘‘सघन कूटनीतिक संवाद का तीसरा दिन शुरू. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सान मारिनो के विदेश मंत्री निकोला रेंजी से मुलाकात की.’’ स्वराज के अपने सऊदी समकक्ष आदिल अल जुबैर से मुलाकात के बाद कुमार ने कहा, ‘‘सदियों पुराने आर्थिक और सामाजिक-सांस्कृतिक संबंधों पर आधारित संबंधों को प्रगाढ़ बना रही हैं.’’

VIDEO : भूटान से सुसंबंध

कुमार ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘पूर्वी यूरोपीय मित्र के साथ संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मोल्दोवा के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री आंद्रेई गालबर से बातचीत की.’’ कुमार ने ब्राजील के विदेश मंत्री अलॉयिसयो नूनिज फरेरा के साथ स्वराज की बैठक की तस्वीरें पोस्ट करते हुए अपने ट्वीट में कहा, ‘‘भारत और ब्राजील के बीच रणनीतिक भागीदारी को मजबूत बना रही हैं.’’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com