विज्ञापन
This Article is From Nov 19, 2016

दुनिया का पहला हार्ट ट्रांसप्‍लांट करने वाले डॉक्‍टर डेंटन कूली का निधन

दुनिया का पहला हार्ट ट्रांसप्‍लांट करने वाले डॉक्‍टर डेंटन कूली का निधन
हृदय शल्य चिकित्सक डेंटन कूली (फाइल फोटो)
ह्यूस्टन: कृत्रिम हृदय का प्रत्यारोपण करने वाले पहले एवं प्रसिद्ध हृदय शल्य चिकित्सक डेंटन कूली का अमेरिका में निधन हो गया. वह 96 साल के थे. टेक्सास हार्ट इंस्टीट्यूट के संस्थापक कूली ने अनेक ऐसी तकनीकों की शुरुआत की, जिनका इस्तेमाल हृदय शल्य चिकित्सा में आज भी किया जाता है.

उन्होंने अपने चिकित्सक दल के साथ मिलकर 1,18,000 से ज्यादा खुली हृदय सर्जरी (ओपन हार्ट सर्जरी) की. पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश ने एक बयान में कहा, ‘बारबरा, मैं और ह्यूस्टन एवं अमेरिका के हजारों लोग आज सच्चे एवं महान चिकित्सक डेंटन कूली के निधन से शोक संतप्त हैं.’

उन्होंने कहा, ‘चिकित्सा के क्षेत्र में डेंटन की प्रमुख उपलब्धियां निश्चित तौर पर बहुत महान हैं. वह हमेशा ह्यूस्टन के सम्माननीय नागरिक रहे. हम सभी लोग, जो ह्यूस्टन को अपना घर मानते हैं, उनके कारण हमेशा इस शहर में रहने को अपना सौभाग्य मानते रहेंगे. डेंटन ने इसी शहर में ‘टेक्सास हार्ट इंस्टीट्यूट’ की नींव रखी और हृदय शोध एवं तकनीक का वैश्विक केन्द्र बनाया.’

उन्होंने कहा, ‘आप कह सकते हैं कि हमारे लिये यह बात, एक छोटी सी रात में अच्छी नींद के लिए मदद करती है और निश्चित तौर पर डेंटन एक अच्छे पति, पिता और दोस्त थे. उन्हें बहुत याद किया जाएगा.’ उनकी पत्नी लुईस गोल्डबोरफ थॉमस कूली का कुछ सप्ताह पहले 21 अक्टूबर को 92 साल की उम्र में निधन हो गया था. उनके परिवार ने हृदय शल्य चिकित्सा के क्षेत्र में अग्रणी योगदान करने, कृत्रिम हृदय विकसित करने और टेक्सास हार्ट इंस्टीट्यूट की स्थापना करने वाले संस्मरण साझा किये.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डेंटन कूली, हृदय शल्य चिकित्सक, टेक्सास हार्ट इंस्टीट्यूट, ओपन हार्ट सर्जरी, Denton Cooley, Heart Surgeon, Texas Heart Institute, Open Heart Surgery
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com