विज्ञापन

सुनीता विलियम्स और माइकल विलियम्स की अनोखी प्रेम कहानी

Sunita Williams Love Story : सुनीता विलियम्स, एक भारतीय-अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री, जिन्होंने अंतरिक्ष में कई रिकॉर्ड बनाए हैं. लेकिन उनके पति माइकल विलियम्स कोई साइंटिस्ट नहीं हैं. माइकल अमेरिकी नौसेना के पूर्व अधिकारी हैं.

सुनीता विलियम्स और माइकल विलियम्स की अनोखी प्रेम कहानी

आखिर 9 महीने का लंबा इंतजार खत्म होने जा रहा है. स्पेसएक्स का ड्रैगन यान सुनीता विलियम्स समेत अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर भारतीय समयानुसार सुबह 10.35 बजे इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से रवाना हो चुका है और ये 19 मार्च को तड़के सुबह 3.27 बजे फ्लोरिडा के समंदर में उतरेगा. ऐसे में हम आपको सुनीता विलियम्स और उनके पति माइकल विलियम्स की अनोखी प्रेम कहानी के बारे में बताएंगे. सुनीता विलियम्स को पूरी दुनिया जानती है. लेकिन उन्हें इस मुकाम पर पहुंचाने में उनके पति का भी अतुलनीय योगदान है.

सुनीता विलियम्स, एक भारतीय-अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री, जिन्होंने अंतरिक्ष में कई रिकॉर्ड बनाए हैं. लेकिन उनके पति माइकल विलियम्स कोई साइंटिस्ट नहीं हैं. माइकल अमेरिकी नौसेना के पूर्व अधिकारी हैं. सवाल है कि फिर दोनों की मुलाकात कब हुई, कैसे प्यार हुआ.vकब शादी की. आइए जानते हैं सबकुछ

नेवल अकेडमी में हुई थी पहली मुलाकात
ये बात है साल 1992 की. जब पहली बार सुनीता और माइकल की मुलाकात हुई थी. उस वक्त सुनीता नेवल अकेडमी में पढ़ रही थीं. माइकल उस समय नेवल अकेडमी में अफसर थे. सुनीता और माइकल के बीच प्रेम की शुरुआत धीरे-धीरे हुई. उन्होंने एक दूसरे को समझने के लिए समय लिया और जल्द ही उन्हें एहसास हुआ कि वे एक दूसरे के लिए बने हैं.

सुनीता विलियम्स भी NASA में शामिल होने से पहले सेना में हेलिकॉप्टर पायलट थीं. 1994 में, सुनीता और माइकल ने शादी कर ली. उनकी शादी एक साधारण समारोह में हुई थी, जिसमें केवल परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त शामिल थे.

सुनीता ने 2006 में अपनी पहली अंतरिक्ष यात्रा की
सुनीता ने अपने पति माइकल के समर्थन से अंतरिक्ष अभियान पर जाने का फैसला किया. माइकल ने हमेशा सुनीता को अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित किया. सुनीता ने 2006 में अपनी पहली अंतरिक्ष यात्रा की, जब उन्होंने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर जाने के लिए स्पेस शटल डिस्कवरी पर उड़ान भरी.

माइकल ने सुनीता के अंतरिक्ष अभियान के दौरान एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने सुनीता को हमेशा समर्थन दिया और उनकी अनुपस्थिति में उनके परिवार की देखभाल की. रिपोर्ट्स के मुताबिक, माइकल हिंदू रीति-रिवाज का अनुसरण करते हैं और उन्होंने हमेशा सुनीता की आध्यात्मिक मान्यताओं का समर्थन किया है.

सुनीता विलियम्स के पति माइकल का हिंदू धर्म में विश्वास है, उन्होंने गीता और ओम चिह्न को भी अपनाया. सुनीता विलियम्स और माइकल विलियम्स की प्रेम कहानी एक सच्चे प्यार की मिसाल है. उन्होंने एक दूसरे के साथ मिलकर अपने सपनों को पूरा किया और एक दूसरे के लिए हमेशा समर्थन दिया.

सुनीता विलियम्स और उनके पति की कोई संतान नहीं है. हालांकि, विलियम्स ने पहले अहमदाबाद से एक लड़की को गोद लेने की इच्छा जताई थी. मौजूदा वक्त में माइकल जे विलियम्स फेडरल मार्शल हैं और अमेरिका के प्रवर्तन और सुरक्षा विभाग में कार्यरत हैं. सुनीता विलियम्स और माइकल विलियम्स की प्रेम कहानी से हमें प्रेरणा मिलती है कि सच्चा प्यार हमें जीवन में सफलता की ओर ले जा सकता है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: