गुरुवार को आए एक शक्तिशाली भूकंप (Earthquake) से मैक्सिको (Mexico City) की धरती कांप गई है. अमेरिका के जियोलॉजिकल सर्वे विभाग ने यह जानकारी है. अभी तक कोई सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गई है. भूकंप का केंद्र मैक्सिको सिटी से 410 किलोमीटर दूर ज़मीन से 20.7 किलोमीटर की गहराई में दर्ज किया गया है. मैक्सिको में गुरुवार सुबह आए भूकंप से मैक्सिको सिटी की इमारतें डोल गईं. यह भूकंप उस भूकंप के झटके के कुछ दिन बाद ही आया है जिसमें दो लोगों की जान चली गई थी और सैकड़ों इमारतों को नुकसान पहुंचा था.
मैक्सिको सिटी में भूकंप की चेतावनी देने वाले अलार्म बज उठे और स्थानीय निवासी भूकंप के झटकों के कारण घरों से निकल आए.
मैक्सिको सिटी की मेयर क्लॉडिया शीनबॉम (Claudia Sheinbaum ) ने भूकंप के कुछ देर बाद ट्वीट कर जानकारी दी.
रॉयटर्स के अनुसार, सोमवार को 1985 और 2017 में आए भूकंप के बरसी पर पश्चिमी मैक्सिको में 7.6 की तीव्रता का एक भूकंप आया था, इसमें पैसिफिक पोर्ट मान्जोनिलो पर दो लोगों की जान चली गई थी.
.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं