विज्ञापन
This Article is From Jan 30, 2016

पूर्वी रूस में 7.0 तीव्रता का भूकंप, फिलहाल सुनामी की चेतावनी नहीं

पूर्वी रूस में 7.0 तीव्रता का भूकंप, फिलहाल सुनामी की चेतावनी नहीं
हांगकांग: पूर्वी रूस में शनिवार सुबह 7.0 तीव्रता का काफी तेज भूकंप आया। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने इसकी जानकारी दी। यूएसजीएस के अनुसार, भूकंप अंतरराष्ट्रीय समयानुसार देर रात 3.25 बजे आया, जिसका केंद्र रूस के पूर्वोत्तर में स्थित येलीजोवो शहर से करीब 95 किलोमीटर दूर 160 किलोमीटर गहराई पर था।

राष्ट्रीय एवं प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्रों ने बताया कि इस भूकंप से सुनामी आने का कोई खतरा नहीं है। भूकंप के कारण किसी के हताहत होने या अन्य किसी प्रकार का नुकसान होने की तत्काल कोई सूचना नहीं मिली है।

यह भूकंप प्रशांत महासागर के निकट 'रिंग ऑफ फायर' के नजदीक के एक इलाके में आया है जहां अकसर भूकंप आते रहते हैं और ज्वालामुखी फटने का खतरा बना रहता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रूस, भूकंप, अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण, यूएसजीएस, Earthquake, 7 Magnitude, Russia
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com