विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2016

ऑस्ट्रेलिया : स्थानीय निवास नहीं मिलने पर भारतीय ने खुदकुशी की

ऑस्ट्रेलिया : स्थानीय निवास नहीं मिलने पर भारतीय ने खुदकुशी की
मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया में स्थायी निवास हासिल करने में नाकाम रहने के बाद 36 साल के एक भारतीय ने कथित तौर पर खुदकुशी कर ली। स्थानीय मीडिया के अनुसार दीपक सिंह 2008 में छात्र के तौर पर ऑस्ट्रेलिया पहुंचा था। बहरहाल, कुशल व्यवसाय सूची में बदलाव होने के कारण वह स्थायी निवास से उपेक्षित रह गया।

बाद में दीपक सिंह ने एक ऑस्ट्रेलियाई महिला से शादी कर ली और अस्थायी वीजा पर वहां रहने लगा। उनके परिचित जसविंदर सिद्धू ने बताया कि दीपक भारत भेजे जाने की आशंका को लेकर काफी तनाव में रहता था।

उन्होंने कहा, 'स्थानीय निवास मिलना मुश्किल होने के बाद वह तनाव में आ गया था। उसने एक गैर भारतीय लड़की से शादी की और पत्नी के वीजा के आधार पर स्थायी निवास का आवेदन किया।

साल 2012 में उसका आवेदन खारिज कर दिया गया और फिर उसने कानूनी लड़ाई लड़ी। वह कानूनी लड़ाई के आखिरी पड़ाव में था और फैसले को चुनौती देने के लिए अदालत में पेश होने वाला था।'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऑस्ट्रेलिया, खुदकुशी, दीपक सिंह, Permanent Residency, Australia, Indian, Suicide
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com