विज्ञापन
This Article is From Jul 01, 2012

पूर्वी अमेरिका में भीषण तूफान से 13 की मौत

पूर्वी अमेरिका में आए भीषण तूफान की चपेट में आने से कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि अत्यधिक गर्मी के बीच करीब 30 लाख लोगों को बिना बिजली के रहना पड़ रहा है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
वाशिंगटन: पूर्वी अमेरिका में आए भीषण तूफान की चपेट में आने से कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि अत्यधिक गर्मी के बीच करीब 30 लाख लोगों को बिना बिजली के रहना पड़ रहा है। बिजली अधिकारियों ने बताया कि यह कटौती कई दिनों तक जारी रह सकती है, क्योंकि तूफान की वजह से काफी नुकसान हुआ है।

मेरीलैंड, पश्चिमी वर्जीनिया, ओहियो, डिस्ट्रीक ऑफ कोलंबिया और वजीर्निया में आपातकाल घोषित कर दिया गया है। वर्जीनिया के गवर्नर बॉब मैकडोनेल ने कहा कि यह बहुत खतरनाक स्थिति है। पश्चिमी वर्जीनिया में 232 यात्री शुक्रवार को एक ट्रेन में फंस गए। यह ट्रेन जिस पटरी से गुजर रही थी, उसके दोनों ओर पेड़ गिर गए।

इलिनोइस में तूफान की वजह से हुए नुकसान की वजह से अत्यधिक सुरक्षा वाली जेल से मानसिक रूप से बीमार कैदियों को एक जेल से दूसरी में ले जाना पड़ा। वाशिंगटन के कुछ हिस्सों में आपातकालीन सेवाएं काम नहीं कर रही हैं और वहां के निवासियों को स्थानीय पुलिस तथा अग्निशमन विभाग को बुलाने के लिए कहा गया है। वाशिंगटन की सड़कों पर पेड़ गिरे हुए हैं, जिससे कई कारें एक-दूसरे से टकरा गईं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका में तूफान, Storm In USA, USA Typhoon, Cyclone In USA
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com