विज्ञापन
This Article is From Sep 25, 2016

मशहूर विज्ञानी स्टीफन हॉकिंग नहीं चाहते हम एलियन्स से संपर्क करें! जानें क्यों...

मशहूर विज्ञानी स्टीफन हॉकिंग नहीं चाहते हम एलियन्स से संपर्क करें! जानें क्यों...
मशहूर विज्ञानी स्टीफन हॉकिंग नहीं चाहते हम एलियन्स से संपर्क करें! (फाइल फोटो)
लंदन: मशहूर ब्रिटिश भौतिक विज्ञानी स्टीफन हॉकिंग ने किसी भी एलियन सभ्यता, खासकर वैसी सभ्यता जो तकनीकी रूप से इंसानों से अधिक उन्नत हो, को हमारी मौजूदगी की घोषणा करने को लेकर आगाह किया है.

हॉकिंग ने एक नई ऑनलाइन फिल्म में कहा कि किसी भी अधिक उन्नत सभ्यता से हमारे संपर्क की स्थिति में कुछ वैसा ही हो सकता है जब मूल अमेरिकियों ने पहली बार क्रिस्टोफर कोलंबस को देखा था...और चीजें तब बहुत अच्छी नहीं रही.

‘स्टीफन हॉकिंग्स फेवरिट प्लेसेज’ में लोग ब्रह्मांड के पांच अहम स्थानों को देख सकते हैं. फिल्म में हॉकिंग काल्पनिक तौर पर ग्लिज 832सी के पास से गुजरते हैं. यह करीब 16 प्रकाश वर्ष की दूरी पर स्थित गैर-सौरीय ग्रह हैं, जहां संभावित तौर पर जीवन हो सकता है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
स्टीफन हॉकिंग, Stephen Hawking, Stephen Hawking On Aliens, एलियन