विज्ञापन
This Article is From Jan 28, 2011

नत्थी वीजा मुद्दे पर भारत-चीन ने की है प्रगति : अधिकारी

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अधिकारियों ने बताया, बीजिंग स्थित हमारा दूतावास चीन के विदेश मंत्रालय के वाणिज्य दूतावास विभाग से संपर्क बनाए हुए है।'
New Delhi: जम्मू कश्मीर के निवासियों को नत्थी वीजा दिए के मुद्दे पर भारत और चीन ने प्रगति की है। इस बीच यह भी संकेत मिले हैं कि चीनी अधिकारियों द्वारा इस मामले से निपटे जाने के बाद यह कोई समस्या नहीं रह जाएगी। अधिकारियों ने यहां बताया, बीजिंग स्थित हमारा दूतावास चीन के विदेश मंत्रालय के वाणिज्य दूतावास विभाग से संपर्क बनाये हुए है। उन्होंने कहा है कि वे हल निकालने के लिए काम कर रहे हैं। वह इससे निपट रहे हैं और जब वह इसका निस्तारण कर लेंगे तो फिर कोई समस्या नहीं रह जायेगी। बहरहाल उन्होंने कहा कि हम अभी तक परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने इस बात से इंकार कर दिया कि मुद्दे का हल निकल आया है। भारत नेपाल सीमा के पास उत्तर प्रदेश में एक महिला सहित कुछ चीनी अधिकारियों के कथित तौर पर भारतीय सीमा में प्रवेश करने तथा महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की तस्वीर लिये जाने के बारे में उन्होंने कहा कि भारतीय अर्धसैनिक बल कर्मियों के अनुसार चीनी नागरिक न्यायिक हिरासत में हैं। अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने कानून तोड़ा है और हम कानून की प्रक्रिया के अनुसार चल रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नत्थी, वीजा, भारत, चीन, Staple Visa, India, China