विज्ञापन
This Article is From Dec 13, 2019

बॉस ने ऑफिस के 198 लोगों में बांट दिए 70 करोड़, खुशी से रोने लगे लोग, Video में दिखा ये इमोशनल मोमेंट

रियल एस्टेट कंपनी सेंट जॉन प्रोपर्टीज़ (St. John Properties) के मालिक ने अपने 198 कर्मचारियों को एक लाल रंग का लिफाफा दिया. जैसे ही इन कर्मचारियों ने ये लिफाफा खोला तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

बॉस ने ऑफिस के 198 लोगों में बांट दिए 70 करोड़, खुशी से रोने लगे लोग, Video में दिखा ये इमोशनल मोमेंट
कंपनी ने कर्मचारियों को दिया करोड़ों का हॉलिडे बोनस
मैरीलैंड:

हर महीने आने वाली सैलरी में कभी-कभार अगर कुछ हज़ार बढ़कर बोनस आ जाता है तो खुशी का ठिकाना नहीं रहता. इस बोनस से लगता है मानो दुनिया में आप ही सबसे अमीर हैं. लेकिन अब पढ़िए इस कंपनी के बॉस के बारे में, जिन्होंने अपनी कंपनी के सभी कर्मचारियों में करोड़ों रुपये बांट दिए. ये करोड़ों रुपये किसी ऑफिस संबंधी काम के लिए नहीं बल्कि छुट्टियां एंजॉय करने के लिए दिए. 

डेली मेल के मुताबिक एक रियल एस्टेट कंपनी सेंट जॉन प्रोपर्टीज़ के मालिक ने अपने 198 कर्मचारियों को एक लाल रंग का लिफाफा दिया, जैसे ही इन कर्मचारियों ने ये लिफाफा खोला तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. इन एनवोलोप में हर शख्स को 50 हज़ार डॉलर यानी लगभग 35.5 लाख रुपये का हॉलिडे बोनस मिला. 

बोनस हाथ में आते ही फूट-फूटकर रोने लगे लोग

इसी बोनस में शामिल एक कर्मचारी ने सीएनएन को बताया, 'जब मैंने लिफाफा खोला तो मुझे यकीन ही नहीं हुआ, मैं बहुत खुश और हैरान था. मेरे पास शब्द नहीं थे कि मैं अपनी फीलिंग्स को बता सकूं. मैं अभी भी शॉक में हूं. इस बोनस से मेरी जिंदगी बदल गई.'

वहीं, सेंट जॉन प्रॉपर्टीज़ के मालिक सेंट जॉन का कहना है 'मैंने अपने कर्मचारियों को हॉलिडे बोनस देने का फैसला इसलिए किया क्योंकि उन्होंने आठ देशों में 20 मिलियन स्क्वेयर फीट ऑफिस, रिटेल और वेयरहाउस बनाकर कंपनी को नई बुलंदी पर ले जाने का काम किया.'

ghcamrso

St. John Properties कंपनी का मालिक, जिसने अपने कर्मचारियों को दिया करोड़ों का बोनस

ये बोनस सभी कर्मचारियों को उनके काम और कितने सालों से वो इस कंपनी से जुड़े हैं, इस हिसाब से दिया गया. इसमें सबसे ज्यादा बोनस 2.70 लाख डॉलर यानी 1.9 करोड़ रुपये और सबसे कम सिर्फ 100 डॉलर यानी करीब 7 हज़ार रुपये दिया गया. 100 डॉलर उन्हें दिया गया जिन लोगों ने हाल ही में कपनी को जॉइन किया है. 

इस कंपनी के प्रेज़िडेंट लॉरेंस सेक्रांज़ का कहना है, 'हम अपने सभी कर्मचारियों का शुक्रिया अदा करना चाहते थे, जिन्होंने हमें यहां तक पहुंचाने में मदद की.'

9al0mahg

बोनस मिलने के बाद लोगों का रिएक्शन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: