कोलंबो:
श्रीलंका सरकार ने बिहार के बोध गया स्थित महाबोधि मंदिर जाने वाले अपने नागरिकों से कहा है कि वह करीब एक सप्ताह के लिए अपनी यात्रा स्थगित कर दें और फिर वहां जाएं।
यह परामर्श श्रीलंका सरकार ने महाबोधि मंदिर में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर दिया है।
गौरतलब है कि बौद्धांे के पवित्र स्थलों में से एक महाबोधि मंदिर में कल हुए आतंकी हमले में दो बौद्ध भिक्षु घायल हो गए थे।
यहां जारी एक बयान में रविवार को श्रीलंका सरकार ने कहा है ‘हालात को देखते हुए श्रद्धालुओं को उनकी यात्रा एक सप्ताह बाद करने की सलाह दी जाती है।’ सरकारी सूचना विभाग ने जोर दिया है कि महाबोधि मंदिर में हमले का निशाना न तो बौद्ध श्रद्धालु थे और न ही श्रीलंकाई श्रद्धालु थे। लेकिन विभाग ने श्रीलंकाई नागरिकों को मंदिर में हुए बम विस्फोटों की जांच को देखते हुए अगले सप्ताह वहां न जाने की सलाह दी है।
यह परामर्श श्रीलंका सरकार ने महाबोधि मंदिर में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर दिया है।
गौरतलब है कि बौद्धांे के पवित्र स्थलों में से एक महाबोधि मंदिर में कल हुए आतंकी हमले में दो बौद्ध भिक्षु घायल हो गए थे।
यहां जारी एक बयान में रविवार को श्रीलंका सरकार ने कहा है ‘हालात को देखते हुए श्रद्धालुओं को उनकी यात्रा एक सप्ताह बाद करने की सलाह दी जाती है।’ सरकारी सूचना विभाग ने जोर दिया है कि महाबोधि मंदिर में हमले का निशाना न तो बौद्ध श्रद्धालु थे और न ही श्रीलंकाई श्रद्धालु थे। लेकिन विभाग ने श्रीलंकाई नागरिकों को मंदिर में हुए बम विस्फोटों की जांच को देखते हुए अगले सप्ताह वहां न जाने की सलाह दी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
श्रीलंका सरकार, महाबोधि मंदिर में धमाके, बोधगगया में धमाके, बौद्ध भिक्षु, Srilankan Government, Blasts In Mahabodhi, Blasts In Bodhgaya