सौम्य सरकार ने 53 रन की पारी खेली, लेकिन DRS को लेकर हंसी का पात्र बन गए (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
बांग्लादेश के लिए टेस्ट क्रिकेट में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. उसे श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के पहले ही टेस्ट मैच में करारी हार झेलने पड़ी. श्रीलंकाई गेंदबाज कुशल मेंडिस और रंगना हेराथ ने करिश्माई गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेशी बल्लेबाजों को धराशायी कर दिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. इस मैच में बांग्लादेश का प्रदर्शन तो खराब रहा ही उनके क्रिकेट सेंस को लेकर भी सवाल उठे. जहां बांग्लादेश के तेज गेंदबाज शुभाशीष रॉय ने कुशल मेंडिस के आउट नहीं होने के वाबजूद बैट्समैन ने जश्न मनाना शुरू कर दिया था, वहीं तमीम इकबाल बचकाने ढंग से रनआउट हो गए, लेकिन उसके बल्लेबाज सौम्य सरकार तो इससे भी आगे निकल गए और उन्होंने ऐसा रिव्यू मांग लिया कि विरोधी खिलाड़ियों के साथ-साथ अंपायर भी हतप्रभ रह गए और हंसी नहीं रोक पाए...
मैच के दूसरे दिन सबसे पहले तमीम इकबाल के रनआउट को लेकर बांग्लादेशी टीम का मजाक बनाया गया. वास्तव में तमीम को लग कि गेंद लेंग साइड में चली गई है और वह रन के लिए दौड़ पड़े, जबकि गेंद तो विकेटकीपर के दस्तानों में समा गई थी. फिर क्या था श्रीलंकाई विकेटकीपर ने उन्हें रनआउट कर दिया और तमीम को शर्मसार होना पड़ा, लेकिन इसके बाद दर्शक, कमेंटेटर और अंपायर उस समय लोटपोट हो गए, जब उसके बल्लेबाज सौम्य सरकार ने ऐसी मांग रख दी जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं होगा.
बात बांग्लादेश की दूसरी पारी के 16वें ओवर की है, जब सौम्य सरकार 53 रन पर खेल रहे थे. श्रीलंकाई गेंदबाज असेला गुनारत्ने ने सरकार को बोल्ड कर दिया और अंपायर ने अंगुली उठा दी. इस बीच सौम्य सरकार को लगा कि अंपायर ने उन्हें कैच आउट दिया है और उन्होंने रिव्यू (DRS) मांग लिया. फिर क्या था उनकी इस मांग पर सब हंसने को मजबूर हो गए. सोशल मीडिया पर उनका मजाक उड़ाया जाने लगा. पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटरों और कमेंटेटरों के साथ ही दर्शकों ने भी उन पर चुटकी ली. इतना ही नहीं अंपायर भी हंसने को मजबूर हो गए. उनके आउट होने का वीडियो भी वायरल हो गया...
कमेंटेटर रसेल अर्नाल्ड ने ट्वीट किया, 'गॉल में रोमांचक शुरुआत... सौम्य सरकार बोल्ड हो गए और फिर रिव्यू लेने की कोशिश की..'
एक ट्विटर हैंडल ने लिखा, '... सौम्य सरकार ऐसे पहले बल्लेबाज बन गए हैं, जिसने क्लीन बोल्ड में रिव्यू मांगा है.'
शुभ अग्रवाल ने लिखा, '.... मुझे नहीं लगता कि बांग्लादेश को क्रिकेट की सही समझ है.'
मदन गौरी ने फेसबुक पर इसका Video पोस्ट करते हुए लिखा, 'सौम्य सरकार ऐसे पहले बल्लेबाज बन गए हैं, जिसने क्लीन बोल्ड में रिव्यू मांगा है'
साईनथ ने लिखा, 'ब्रेन फेड...
शशि नामक फैन ने लिखा, 'क्रेजी रिव्यू...'
वैसे सौम्य सरकार की यह हरकत वास्तव में अजूबी ही कही जाएगी. हालांकि क्रिकेट में कई बार ऐसा हो जाता है कि बल्लेबाज को यह समझ में नहीं आता कि वह कैसे आउट हुआ है. फिर भी बोल्ड आउट होने पर तो आवाजा भी आती है, लेकिन सरकार इसे मिस कर गए और हंसी का पात्र बन गए...
मैच के दूसरे दिन सबसे पहले तमीम इकबाल के रनआउट को लेकर बांग्लादेशी टीम का मजाक बनाया गया. वास्तव में तमीम को लग कि गेंद लेंग साइड में चली गई है और वह रन के लिए दौड़ पड़े, जबकि गेंद तो विकेटकीपर के दस्तानों में समा गई थी. फिर क्या था श्रीलंकाई विकेटकीपर ने उन्हें रनआउट कर दिया और तमीम को शर्मसार होना पड़ा, लेकिन इसके बाद दर्शक, कमेंटेटर और अंपायर उस समय लोटपोट हो गए, जब उसके बल्लेबाज सौम्य सरकार ने ऐसी मांग रख दी जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं होगा.
बात बांग्लादेश की दूसरी पारी के 16वें ओवर की है, जब सौम्य सरकार 53 रन पर खेल रहे थे. श्रीलंकाई गेंदबाज असेला गुनारत्ने ने सरकार को बोल्ड कर दिया और अंपायर ने अंगुली उठा दी. इस बीच सौम्य सरकार को लगा कि अंपायर ने उन्हें कैच आउट दिया है और उन्होंने रिव्यू (DRS) मांग लिया. फिर क्या था उनकी इस मांग पर सब हंसने को मजबूर हो गए. सोशल मीडिया पर उनका मजाक उड़ाया जाने लगा. पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटरों और कमेंटेटरों के साथ ही दर्शकों ने भी उन पर चुटकी ली. इतना ही नहीं अंपायर भी हंसने को मजबूर हो गए. उनके आउट होने का वीडियो भी वायरल हो गया...
कमेंटेटर रसेल अर्नाल्ड ने ट्वीट किया, 'गॉल में रोमांचक शुरुआत... सौम्य सरकार बोल्ड हो गए और फिर रिव्यू लेने की कोशिश की..'
Sensational start here in Galle #SLvGalle Soumya Sarkar is bowled and tries to review it
— Russel Arnold (@RusselArnold69) March 11, 2017
एक ट्विटर हैंडल ने लिखा, '... सौम्य सरकार ऐसे पहले बल्लेबाज बन गए हैं, जिसने क्लीन बोल्ड में रिव्यू मांगा है.'
Bangladesh players are never short on entertainment Soumya Sarkar became the first ever batsman to review for a clean Bowled,,@BCBtigers
— Nikstrade (@Nikstrade) March 12, 2017
शुभ अग्रवाल ने लिखा, '.... मुझे नहीं लगता कि बांग्लादेश को क्रिकेट की सही समझ है.'
Soumya Sarkar asked for a review when he was clean bowled by Asela Gunaratne
— Shubh AggarWall (@shubh_chintak) March 11, 2017
Dont think Bangladesh understands cricket properly #SLvBan pic.twitter.com/tZnpJph793
मदन गौरी ने फेसबुक पर इसका Video पोस्ट करते हुए लिखा, 'सौम्य सरकार ऐसे पहले बल्लेबाज बन गए हैं, जिसने क्लीन बोल्ड में रिव्यू मांगा है'
साईनथ ने लिखा, 'ब्रेन फेड...
Brain fade is the theme..https://t.co/4tFIRcRMeM
— Sainath Murali (@sainath_murali) March 12, 2017
शशि नामक फैन ने लिखा, 'क्रेजी रिव्यू...'
Crazy review you ever see pic.twitter.com/6pP8KLxE0Q
— shashi (@shashi427) March 11, 2017
वैसे सौम्य सरकार की यह हरकत वास्तव में अजूबी ही कही जाएगी. हालांकि क्रिकेट में कई बार ऐसा हो जाता है कि बल्लेबाज को यह समझ में नहीं आता कि वह कैसे आउट हुआ है. फिर भी बोल्ड आउट होने पर तो आवाजा भी आती है, लेकिन सरकार इसे मिस कर गए और हंसी का पात्र बन गए...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं